पटना में दिनदहाड़े कुख्यात विपुल सिंह को गोलियों से भूना, मौत

पटना : बिहार की राजधानी पटना के दानापुर में खगौल थाना क्षेत्र के डीएवी स्कूल के पासआज अपराधियों ने कुख्यात अपराधी विपुल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी.नौबतपुर का रहने वाला विपुल सिंह हाल ही में जेलसेबाहर निकला था. उस पर हत्या, रंगदारी जैसे कई संगीन मामले दर्ज थे.... जानकारी के मुताबिक हत्या की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2018 4:15 PM

पटना : बिहार की राजधानी पटना के दानापुर में खगौल थाना क्षेत्र के डीएवी स्कूल के पासआज अपराधियों ने कुख्यात अपराधी विपुल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी.नौबतपुर का रहने वाला विपुल सिंह हाल ही में जेलसेबाहर निकला था. उस पर हत्या, रंगदारी जैसे कई संगीन मामले दर्ज थे.

जानकारी के मुताबिक हत्या की इस वारदातको अंजाम देनेवाले दो अपराधीबाइकपर सवार थे. दोनों ने पहले विपुल सिंह को घर से बाहर बुलाया और फिर एक के बाद एक कई गोलियां बरसाकर उसकी हत्या कर दी. सूचना मिलने के बादमौके पर पहुंची खगौल पुलिसने स्थानीय लोगों की मदद से विपुल सिंह को नर्सिंग होम ले गयी. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांचमेंजुटी है. पुलिस के मुताबिक वो हाल ही में दानापुर जेल से छूट कर घर लौटा था और उसके पहले बेउर जेल में भी बंद था.