कल से शुरू होगी पटना से गुवाहाटी की पहली सीधी विमान सेवा
पटना : बुधवार से पटना से गुवाहाटी के बीच पहली सीधी विमान सेवा शुरू होगी. सुबह 7:40 में गुवाहाटी से विमान उड़ेगा और 9:25 में पटना पहुंचेगा. सुबह 9:55 में पटना से स्पाइसजेट का वही विमान गुवाहाटी के लिए उड़ेगा और वहां 11:40 में पहुंचेगा. पटना से गुवाहाटी का आरंभिक किराया 3324 रुपये हैं, जो […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
October 9, 2018 7:43 AM
पटना : बुधवार से पटना से गुवाहाटी के बीच पहली सीधी विमान सेवा शुरू होगी. सुबह 7:40 में गुवाहाटी से विमान उड़ेगा और 9:25 में पटना पहुंचेगा. सुबह 9:55 में पटना से स्पाइसजेट का वही विमान गुवाहाटी के लिए उड़ेगा और वहां 11:40 में पहुंचेगा. पटना से गुवाहाटी का आरंभिक किराया 3324 रुपये हैं, जो राजधानी के एसी टू के किराया से कम है.
ट्रेन से पटना से गुवाहाटी पहुंचने में 18 घंटे लग जाते हैं, जबकि विमान से 1:45 घंटे ही लगेंगे. पटना-गुवाहाटी सेवा शुरू होने से कामख्या मंदिर जाने वाले दर्शनार्थियों और सिलचर, इंफाल जैसे क्षेत्रों में रह रहे बिहारियों को बहुत सुविधा होगी. स्पाइसजेट पटना-गुवाहाटी रूट पर हाई ग्रॉस विमानों का इस्तेमाल करेगी. बोइंग 737-800 का यह मॉडल 189 यात्रियों और फुल लोड लेकर छोटी हवाईपट्टी से भी उड़ सकता है.
ये भी पढ़ें...
December 6, 2025 2:26 PM
December 6, 2025 2:31 PM
December 6, 2025 1:46 PM
December 6, 2025 1:23 PM
December 6, 2025 2:07 PM
December 6, 2025 1:32 PM
December 6, 2025 11:52 AM
December 6, 2025 11:31 AM
December 6, 2025 11:47 AM
December 6, 2025 11:02 AM
