AIIMS पटना में लोकल एनेस्थेसिया से ब्रेन का आॅपरेशन

पटना : पटना के एम्स में लोकल एनेस्थेसिया की मदद से 21 साल के एक युवक के दिमाग का आॅपरेशन कर रसौली निकाली गयी है. अस्पताल के न्यूरोसर्जरी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर साकिब सिद्दीकी ने बताया, ‘‘रसौली हटाने में हमें तकरीबन चार घंटे लगे. मरीज की सेहत में बहुत अच्छा सुधार हो रहा है और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2018 6:34 PM

पटना : पटना के एम्स में लोकल एनेस्थेसिया की मदद से 21 साल के एक युवक के दिमाग का आॅपरेशन कर रसौली निकाली गयी है. अस्पताल के न्यूरोसर्जरी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर साकिब सिद्दीकी ने बताया, ‘‘रसौली हटाने में हमें तकरीबन चार घंटे लगे. मरीज की सेहत में बहुत अच्छा सुधार हो रहा है और हम कुछेक दिनों में उसे छुट्टी देने की योजना बना रहे हैं.’

उन्होंने दावा किया कि यह बिहार में अपनी तरह की पहली सर्जरी है. मुजफ्फरपुर के निवासी रोहित कुमार को हाल में पटना के एम्स में भर्ती कराया गया था. उसके सिर में दर्द होता था और वह गश खा कर गिर जाता था और बेहोश हो जाता था. उसकी एमआरआई रिपोर्ट में पांच सेंटीमीटर व्यास की एक रसौली दिखी. इसे 21 सितंबर को निकाल दिया गया.