पटना : होटल में सेक्स रैकेट, चार महिलाएं करायी गयीं मुक्त, दो दलाल व दो ग्राहकों को भी पकड़ा, ग्राहकों में एक वकील

पटना : कोतवाली थाने के होटल गली में स्थित मगध होटल में सेक्स रैकेट चल रहा था. इसका खुलासा उस समय हुआ जब एसएसपी मनु महाराज के निर्देश पर कोतवाली थाने की पुलिस ने छापेमारी की और मौके से होटल के दो कर्मचारियों, दो दलालों व दो ग्राहकों को पकड़ लिया. इसके साथ ही चार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2018 8:34 AM
पटना : कोतवाली थाने के होटल गली में स्थित मगध होटल में सेक्स रैकेट चल रहा था. इसका खुलासा उस समय हुआ जब एसएसपी मनु महाराज के निर्देश पर कोतवाली थाने की पुलिस ने छापेमारी की और मौके से होटल के दो कर्मचारियों, दो दलालों व दो ग्राहकों को पकड़ लिया. इसके साथ ही चार लड़कियों को मुक्त करा लिया गया और उन सभी को महिला थाने भेज दिया गया.
पकड़ी गयी सभी महिलाएं शादीशुदा हैं और जहानाबाद व पूर्वी चंपारण की रहने वाली है. पकड़े गये लोगों में सोनू कुमार, प्रभात रंजन , अरविंद कुमार, ललन कुमार, लाल बाबू व आर के सिन्हा शामिल हैं.
आर के सिन्हा वकील है. लाल बाबू प्रसाद व ललन होटल के कर्मचारी हैं जबकि प्रभात रंजन व अरविंद कुमार दलाल हैं. जबकि सोनू व वकील आर के सिन्हा ग्राहक है और महिलाओं के साथ कमरे के अंदर पकड़े गये. पकड़े जाने पर वकील ने पुलिस से कहा कि उन्होंने उस महिला से शादी कर ली है और वे हमेशा इस होटल में आते है.
पुलिस ने कहा कि जब शादी कर ली है तो होटल में लाने की क्या जरूरत है. इसके बाद वकील ने चुप्पी साध ली. पकड़े गये दलालों की निशानदेही पर शहर के अन्य जगहों पर पुलिस छापेमारी कर रही है. दलाल ने पुलिस को बताया कि कई अन्य जगहों पर भी रैकेट चलाया जाता है और वहां के लिए भी वह ग्राहकों की व्यवस्था करता था.
कोतवाली थानाध्यक्ष रमाशंकर सिंह ने बताया कि चार महिलाओं को मुक्त कराया गया है और पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता है कि दलाल अपने माध्यम से ग्राहकों को लाता था. वह अपनी कमीशन ले लेता फिर एक ग्राहक से डेढ़ से दो हजार रुपये लिये जाते थे.