पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के शूटर तबरेज की गोली मारकर हत्या

पटना : कोतवाली थाने से महज चंद कदमों की दूरी पर शुक्रवार को गैंगवार में अपराधियों ने बिहार व झारखंड़ के हिस्ट्रीशीटर और पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन के शूटर मो तबरेज आलम उर्फ तब्बू की गोली मार कर हत्या कर दी. घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर विद्यापति मार्ग में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम चल रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2018 3:19 AM
पटना : कोतवाली थाने से महज चंद कदमों की दूरी पर शुक्रवार को गैंगवार में अपराधियों ने बिहार व झारखंड़ के हिस्ट्रीशीटर और पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन के शूटर मो तबरेज आलम उर्फ तब्बू की गोली मार कर हत्या कर दी. घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर विद्यापति मार्ग में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम चल रहा था और पुलिस टीम उस इलाके में भरी पड़ी थी.
इसके बावजूद अपराधियों ने 3:40 बजे रिवाल्वर से तबरेज आलम को ताबड़तोड़ चार गोलियां मारीं और बिहार बोर्ड वाली सड़क से फ्रेजर रोड की ओर निकल गये. घटना की जानकारी मिलने पर एसएसपी मनु महाराज, सिटी एसपी मध्य अमरकेश डी के साथ ही पुलिस के कई पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया.
इस संबंध में उसकी पत्नी शमा परवीन के बयान पर कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें चार अपराधियों समी मल्लिक (अरवल), डब्ल्यू मुखिया (सब्जीबाग), फारुख आजम (जहानाबाद) और अंजार आलम (जहानाबाद ) को नामजद आरोपित बनाया गया है. पुलिस इन सभी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.
तबरेज आलम कई केसों में आरोपित था और उसके कई दुश्मन थे. इसके कारण वह अपनी पहचान छुपा कर फ्रेजर रोड में ग्रैंड चंद्रा अपार्टमेंट में फ्लैट 304 में अपनी पत्नी शमा परवीन और दो बच्चों के साथ रह रहा था. हालांकि यह जहानाबाद का मूल निवासी है. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि पत्नी के बयानपर चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
इन लोगों का आपस में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था और इसी को लेकर घटना को अंजाम दिया गया. दो दिन पहले फुलवारीशरीफ के नौसा में अंजार आलम अपार्टमेंट बनवा रहा था और तबरेज ने काम रुकवा दिया था, जिसके बाद अंजार ने जान मारने की धमकी दी थी.
नमाज अदा कर जाने के दौरान मारी गोली
मो तबरेज नमाज पढ़ने के लिए कोतवाली थाने के समीप स्थित मस्जिद में गया था. उसने अपनी सफारी गाड़ी को कोतवाली थाने से महज चंद कदमों की दूरी पर स्थित इंडेन गैस के पास लगा रखा था. नमाज अदा करने के बाद वह अकेले पैदल ही गाड़ी के पास जा रहा था. उसके आने का पूर्व से एक बाइक पर सवार दो अपराधी इंतजार कर रहे थे.
जैसे ही तबरेज अपनी गाड़ी में बैठने के लिए बढ़ा वैसे ही बाइक पर सवार एक अपराधी नीचे उतरा और उसने ताबड़तोड़ चार गोलियां काफी निकट से तबरेज को मारीं. तबरेज वहीं गिर पड़ा और वहां रहे लोगों के बीच भगदड़ मच गयी. अपराधी बाइक पर सवार होकर निकल गये. सीसीटीवी कैमरे में दोनों की तस्वीर आ गयी है. एक युवक उजले रंग का हेलमेट लगाये हुए थे और दूसरा अपराधी टोपी पहने हुअा था.
गोली मारने वाले अपराधी ने चेक शर्ट पहन रखा था. उक्त अपराधी के अंजार आलम होने का शक पुलिस कर रही थी. इसके साथ ही यह भी संभावना जतायी जा रही है कि दो अपराधियों के अलावा भी बाइक व स्कूटी पर अन्य अपराधी वहां मौजूद थे और हत्या होने के बाद वहां से निकल गये.