कर्नाटक के कलबुर्गी में निर्माणाधीन सीमेंट फैक्टरी में क्रेन गिरने से छह बिहारी मजदूरों की मौत

पटना : एक निर्माणाधीन सीमेंट फैक्टरी में क्रेन गिरने से छह मजदूरों की मौत हो गयी. साथ ही कई मजदूर इस हादसे में घायल हो गये. सभी मजदूर बिहार के रहनेवाले बताये जाते हैं. इनमें दो बेगूसराय और चार खगड़िया जिले के रहनवाले बताये जाते हैं. घटना के बाद मौके पर राहत और बचाव कार्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2018 8:54 AM

पटना : एक निर्माणाधीन सीमेंट फैक्टरी में क्रेन गिरने से छह मजदूरों की मौत हो गयी. साथ ही कई मजदूर इस हादसे में घायल हो गये. सभी मजदूर बिहार के रहनेवाले बताये जाते हैं. इनमें दो बेगूसराय और चार खगड़िया जिले के रहनवाले बताये जाते हैं. घटना के बाद मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. वहीं, घायल मजदूरों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार, कर्नाटक के कलबुर्गी में गुरुवार की देर शाम एक निर्माणाधीन सीमेंट फैक्टरी में गुरुवार की देर शाम करीब सात बजे एक क्रेन के गिर जाने से छह मजदूरों की मौत हो गयी. वहीं, हादसे में कई मजदूर घायल हो गये. घटना के बाद निर्माणाधीन फैक्टरी में काम कर रहे मजदूरों में अफरातफरी का माहौल हो गया. राहत और बचाव कार्य में जुटे लोगों ने घायल मजदूरों को पास के अस्पताल में भरर्ती कराया. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सभी मजदूर बिहार के रहनेवाले बताये जाते हैं.