बिहार : एडीजी आलोक राज ने नीरज के चुनिंदा गीतों का तैयार किया एलबम

पटना : बहुत कम पुलिस अधिकारी ऐसे होते हैं, जो पुलिस की व्यस्त दिनचर्या से समय निकाल कर कुछ अलग या अपने शौक का कुछ कर पाते हैं. सूबे में तैनात ऐसे ही एक एडीजी (विधि-व्यवस्था) आलोक राज हैं, जिन्होंने सुप्रसिद्ध गीतकार और कवि गोपाल दास नीरज के चुनिंदा गीतों का एक खास एलबम तैयार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2018 8:43 PM

पटना : बहुत कम पुलिस अधिकारी ऐसे होते हैं, जो पुलिस की व्यस्त दिनचर्या से समय निकाल कर कुछ अलग या अपने शौक का कुछ कर पाते हैं. सूबे में तैनात ऐसे ही एक एडीजी (विधि-व्यवस्था) आलोक राज हैं, जिन्होंने सुप्रसिद्ध गीतकार और कवि गोपाल दास नीरज के चुनिंदा गीतों का एक खास एलबम तैयार किया है. इसका विमोचन केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद ने नयी दिल्ली स्थित संविधान क्लब में किया है.

इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय और राजीव शुक्ला समेत अन्य मौजूद थे. इस एलबम में ‘जिंदगी दुल्हन है एक रात की…’,’सुबह चले, शाम चले…’ समेत नौ चुनिंदा गाने मौजूद हैं, जिन्हें एडीजी ने अपने सुरों में पिरोया है.