पटना : आज प्रभात खबर करेगा मेधावी प्रतिभाओं का सम्मान

पटना : प्रतिभा को बस पंख लगाने की देर होती है इसके बाद उड़ान शुरू हो जाती है. प्रभात खबर सफल प्रतिभा को हर साल पंख लगाने का काम करता है. उन्हें सम्मानित करता है. क्योंकि जब कुछ पाने की ललक हो, तो लोग उसे पा कर रहते हैं. इसके लिए हौसला बुलंद करने की […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 21, 2018 8:09 AM
पटना : प्रतिभा को बस पंख लगाने की देर होती है इसके बाद उड़ान शुरू हो जाती है. प्रभात खबर सफल प्रतिभा को हर साल पंख लगाने का काम करता है. उन्हें सम्मानित करता है. क्योंकि जब कुछ पाने की ललक हो, तो लोग उसे पा कर रहते हैं. इसके लिए हौसला बुलंद करने की जरूरत होती है. ऐसे में जब मेहनत रंग लाये तो उसे सम्मान देना भी जरूरी होता है. इस साल भी पटना जिले से सीबीएसई, आईसीएसई और बिहार बोर्ड की दसवीं और 12वीं परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले छात्रों को 21 जुलाई को सम्मानित किया जायेगा.
बच्चों के बीच प्रमाण-पत्र का वितरण रजिस्ट्रेशन काउंटर से ही किया जायेगा. प्रमाण-पत्र का वितरण दोपहर 12.30 से किया जायेगा. छात्र-छात्राएं अपने विद्यालय का नाम देख कर काउंटर पर संपर्क करेंगे और वही से अपना -अपना प्रमाणपत्र प्राप्त करेंगे. प्रमाणपत्र लेकर हॉल के अंदर बैठेंगे. जब उनके विद्यालय का नाम की घोषणा की जायेगी तब वे अपना प्रमाणपत्र मंच पर जायेंगे. छात्र-छात्राओं को स्कूल ड्रेस में आना अनिवार्य है.
ये होंगे सम्मानित
आईसीएसई (10वीं) : रितिक राज, रचित कुमार, आयुष दीप, आर्येंद्र सिंह, सोनी सागरिका, श्वेता सिंह, सिद्धांत प्रियम, उज्ज्वल सिंह, सुजल राज
सीबीएसई (12वीं) : मीनू , मानसी अग्रवाल, रोहित राज, शिवम राज, मानस चौधरी, प्रियांगी मेहता, अरविंद , शिखा कुमारी, मुस्तफा रजा
बिहार बोर्ड (10वीं) : सौरभ कुमार, शालवी कुमारी, धर्मराज कुमार
बिहार बोर्ड दसवीं में 70 प्रतिशत एवं उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को शामिल किया जायेगा.
सीबीएसई और आईसीएसई दसवीं, बारहवीं में 90 प्रतिशत से ऊपर मार्क्स लाने वाले बच्चे होंगे शामिल.
वैसे बच्चे जिन्होंने किसी भी विषय में 100 में 100 नंबर लाया उन्हें भी शामिल किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version