अगस्त से पटनावासियों के हाथ में होगा बैंगनी रंग का नया सौ रुपये का नोट

रिजर्व बैंक ने नये नोट की पहली तस्वीर जारी की पटना : अगस्त में पटना के लोगों के हाथ में सौ रुपये का नया नोट होगा. भारतीय रिजर्व बैंक ने इस नये नोट की पहली तस्वीर जारी कर दी है. 100 रुपये के नये नोट का रंग बैंगनी होगा. नोट पर रिजर्व बैंक के गवर्नर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 20, 2018 9:46 AM
रिजर्व बैंक ने नये नोट की पहली तस्वीर जारी की
पटना : अगस्त में पटना के लोगों के हाथ में सौ रुपये का नया नोट होगा. भारतीय रिजर्व बैंक ने इस नये नोट की पहली तस्वीर जारी कर दी है. 100 रुपये के नये नोट का रंग बैंगनी होगा. नोट पर रिजर्व बैंक के गवर्नर डॉ उर्जित आर पटेल के हस्ताक्षर होंगे. नये नोट के पृष्ठभाग पर “रानी की वाव” का चित्र है जो देश की सांस्कृतिक विरासत का चित्रण करता है. इसकी लंबाई और चौड़ाई 66 मिमी गुणा 142 मिमी होगी.
रिजर्व बैंक द्वारा पहले की शृंखला में जारी 100 रुपये मूल्य वर्ग के सभी बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देवास (मध्य प्रदेश) प्रिंटिंग प्रेस में 100 के नये नोटों की छपाई शुरू हो चुकी है. उम्मीद है कि अगस्त में पटना के लोगों के हाथ में नये नोट होंगे. अधिकारियों की मानें तो पहले किस शहर के लोगों के हाथ में सौ रुपये के नये नोट होंगे, यह कहना मुश्किल है.
नये नोट की मुख्य विशेषताएं
अग्रभाग (आगे)
मूल्य वर्ग अंक 100 के साथ आर-पार मिलान
मूल्य वर्ग अंक 100 के साथ लेटेंट चित्र
देवनागरी में मूल्य वर्ग अंक १००
मध्य में महात्मा गांधी का चित्र
सूक्ष्म अक्षर ‘RBI’, ‘भारत’, ‘INDIA’ और ‘100’
कलर बदलाव सहित “भारत”, RBI’ के साथ विंडोड सुरक्षा धागा. नोट को तिरछा देखने पर धागे का कलर हरे से नीला.
महात्मा गांधी के चित्र की दायीं तरफ गारंटी खंड, वचन खंड सहित गवर्नर के हस्ताक्षर तथा भारतीय रिजर्व बैंक का प्रतीक
दायीं ओर अशोक स्तंभ प्रतीक
महात्मा गांधी का चित्र और इलेक्ट्रोटाइप (100) वॉटरमार्क
संख्या पैनल जिसमें ऊपर बायीं ओर तथा नीचे दायीं ओर छोटे से बढ़ते आकार के अंक
दृष्टि बाधितों के लिए इंटैलियो या उभरी हुई छपाई में महात्मा गांधी का चित्र, अशोक स्तंभ प्रतीक, उभरे त्रिकोणीय पहचान चिह्न माइक्रो टैक्स्ट 100 के साथ.
पृष्ठभाग (पीछे)
नोट के बायीं तरफ मुद्रण वर्ष
स्लोगन सहित स्वच्छ भारत लोगो
भाषा पैनल
“रानी की वाव” का चित्र
देवनागरी में मूल्य वर्ग अंक १००

Next Article

Exit mobile version