पटना : सिटी बसों में अब महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी 65% सीटें

पटना : बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की सिटी बसों में महिलाओं के लिए 65 फीसदी सीटें आरक्षित होगी. सिटी बसों में सफर करनेवाली महिलाओं की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए परिवहन निगम प्रशासन ने आरक्षित सीटें बढ़ाने का निर्णय लिया है. पहले सिटी बसों में महिलाओं के लिए 50 फीसदी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 19, 2018 5:56 AM
पटना : बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की सिटी बसों में महिलाओं के लिए 65 फीसदी सीटें आरक्षित होगी. सिटी बसों में सफर करनेवाली महिलाओं की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए परिवहन निगम प्रशासन ने आरक्षित सीटें बढ़ाने का निर्णय लिया है. पहले सिटी बसों में महिलाओं के लिए 50 फीसदी आरक्षित सीटें थी.
वहीं, हाजीपुर के लिए सिटी बसों का परिचालन 21 जुलाई से शुरू होगा. पहले हाजीपुर के लिए सिटी बसों का परिचालन 20 जुलाई से शुरू होना था. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के प्रशासक एसके अग्रवाल ने कहा कि परिवहन निगम की सिटी बसों में प्रत्येक दिन 30 हजार यात्री सफर करते हैं. इसमें महिलाओं की संख्या काफी अधिक है.
सिटी बसों में 50 फीसदी सीटें आरक्षित होने के बावजूद कई महिलाओं को बस में खड़े होकर सफर करना पड़ता है. इसलिए सिटी बसों में महिलाओं के लिए 65 फीसदी सीटें आरक्षित करने का निर्णय लिया गया है. यह निर्णय तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है.
21 से शुरू होंगी हाजीपुर के लिए सिटी बसें
पटना से हाजीपुर के लिए परिवहन निगम की सिटी बसों का परिचालन 21 जुलाई से शुरू होगा. निगम प्रशासक संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि दिल्ली में अत्यावश्यक बैठक के कारण इसे एक दिन बढ़ाया गया है. पहले 20 जुलाई को परिचालन शुरू होना था.

Next Article

Exit mobile version