रेलवे ने अपने कर्मचारियों को दी राहत, समान ग्रेड पे के किसी भी पद पर म्यूचुअल ट्रांसफर, आदेश जारी

आरा : रेलवे में कार्यरत कर्मियों के लिए राहत भरी खबर है. अब समान ग्रेड पे के तहत कार्य करनेवाले कर्मियों का किसी भी पद पर म्यूचुअल ट्रांसफर हो सकता है. इस संबंध में रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर एमके मीणा ने आदेश जारी किया है. चतुर्थवर्गीय वैसे कर्मचारी जिनका ग्रेड पे 1800 सौ है, अगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2018 6:31 AM
आरा : रेलवे में कार्यरत कर्मियों के लिए राहत भरी खबर है. अब समान ग्रेड पे के तहत कार्य करनेवाले कर्मियों का किसी भी पद पर म्यूचुअल ट्रांसफर हो सकता है. इस संबंध में रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर एमके मीणा ने आदेश जारी किया है.
चतुर्थवर्गीय वैसे कर्मचारी जिनका ग्रेड पे 1800 सौ है, अगर उन्हें म्यूचुअल ट्रांसफर के लिए उस पद का कर्मचारी नहीं मिलता है और दूसरे पद पर कार्यरत कर्मी का आपसी सहमति से ट्रांसफर का आवेदन दिया जाता है, तो उसका ट्रांसफर हो जायेगा. रेलवे के इस आदेश से हजारों रेलकर्मियों को फायदा होगा. उनका आसानी से म्यूचुअल ट्रांसफर किया जा सकता है. अब तक के नियमों के मुताबिक अगर गैंगमैन पद पर कार्यरत कर्मी म्यूचुअल ट्रांसफर के लिए आवेदन देता है तो उसका ट्रांसफर तब ही होगा, जब दूसरा पक्ष भी गैंगमैन होगा.
ऐसे में कई कर्मियों का तबादला नहीं हो पाता था. इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की बक्सर शाखा अध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि यूनियन इसके लिए लंबे समय से मांग कर रही थी. रेलवे के इस आदेश से कर्मियों को राहत होगी.