RJD के बाहुबली नेता शहाबुद्दीन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का बिहार सरकार को नोटिस

पटना : बिहार के बाहुबली नेता व पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन ने आर्म्स एक्ट में मिली सजा को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. मोहम्मद शहाबुद्दीन ने पटना हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ चुनौती दी है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में बिहार सरकार को नोटिस जारी किया है. शहाबुद्दीन को पटना हाई कोर्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2018 1:19 PM

पटना : बिहार के बाहुबली नेता व पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन ने आर्म्स एक्ट में मिली सजा को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. मोहम्मद शहाबुद्दीन ने पटना हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ चुनौती दी है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में बिहार सरकार को नोटिस जारी किया है. शहाबुद्दीन को पटना हाई कोर्ट ने आर्म्‍स एक्‍ट के तहत दोषी करार दिया था.

गौरतलब है कि शहाबुद्दीन कई मामलों में जेल में बंद है. मो. शहाबुद्दीन पर करीब 45 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. शहाबुद्दीन एक ऐसा नाम है जिसे बिहार में हर कोई जानता है. अस्सी के दशक में शहाबुद्दीन का नाम पहली बार आपराधिक मामले में सामने आया था. 1986 में उनके खिलाफ पहला आपराधिक मुकदमा दर्ज हुआ था. इसके बाद उनके नाम एक के बाद एक कई आपराधिक मामले दर्ज हुए.