व्यापारी पर गोलीबारी मामले में बिहार से ठेके के दो हत्यारे गिरफ्तार
बेंगलुरू : पुलिस ने बिहार से दो ‘ठेके’ के हत्यारों को गिरफ्तार करने के साथ ही यहां एक व्यापारी की हत्या का प्रयास करने के मामले को सुलझा लेने का दावा किया. ये आरोपी कथित तौर पर एक व्यापारिक प्रतिद्वंद्वी के लिए काम कर रहे थे. राजस्थान के एक निवासी कन्हैया लाल पर गोलीबारी करने […]
बेंगलुरू : पुलिस ने बिहार से दो ‘ठेके’ के हत्यारों को गिरफ्तार करने के साथ ही यहां एक व्यापारी की हत्या का प्रयास करने के मामले को सुलझा लेने का दावा किया. ये आरोपी कथित तौर पर एक व्यापारिक प्रतिद्वंद्वी के लिए काम कर रहे थे. राजस्थान के एक निवासी कन्हैया लाल पर गोलीबारी करने के मामले में सूरज भान सिंह और विभूति कुमार को गिरफ्तार किया गया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, हमने दो लोगों को गिरफ्तार किया है और कुछ और लोगों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है. मामले की जांच की जा रही है.
दो जून को कन्हैयालाल यहां कोरमांगला में अपने कार्यालय में मौजूद था. उसी समय चार लोग वहां आये और इसमें से एक ने एक पिस्तौल से तीन गोली चलायी. हालांकि, पुलिस ने बताया था कि 50 वर्षीय व्यक्ति को गोलीबारी में मामूली चोट आयी थी. कन्हैया लाल को मक्का के कारोबार के क्षेत्र में बड़ा नाम माना जाता है. उसके कारोबारी प्रतिद्वंद्वी ने कथित रूप से तीन महीने पहले उससे संपर्क किया था और मक्का का कारोबार छोड़ने को कहा था. जब कन्हैया लाल दबाव में नहीं आया तो प्रतिद्वंद्वी ने उसे खत्म करने के लिए भाड़े के लोगों की सेवा ली.
