NDA में नहीं है कोई दरार, सही समय पर होगी सीटों के बंटवारे की बात : शाहनवाज

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने शु्क्रवार को इन अटकलों को खारिज कर दिया कि बिहार में एनडीए में दरार है. उन्होंने कहा कि गठबंधन के दलों के बीच सीटों के बंटवारे पर उपयुक्त समय पर बातचीत होगी. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता हुसैन ने कहा कि गठबंधन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2018 9:17 PM

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने शु्क्रवार को इन अटकलों को खारिज कर दिया कि बिहार में एनडीए में दरार है. उन्होंने कहा कि गठबंधन के दलों के बीच सीटों के बंटवारे पर उपयुक्त समय पर बातचीत होगी. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता हुसैन ने कहा कि गठबंधन में एकजुटता है और वे नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए आगामी लोकसभा चुनाव साथ मिल कर लड़ेंगे.

शाहनवाज ने कहा कि भाजपा और जदयू एकजुट हैं और बने रहेंगे़ इस बारे में किसी के भी मन में संदेह नहीं होना चाहिए. राजग नरेंद्र मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए 2019 का लोकसभा चुनाव साथ मिल कर लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि सीट बंटवारे के मुद्दे पर वार्ता की प्रक्रिया अब तक किसी भी स्तर पर शुरू नहीं हुई है. इस बारे में उपयुक्त समय पर बातचीत होगी.

शाहनवाज ने कहा कि राजग में सीट बंटवारे के मुद्दे पर कांग्रेस और राजद लोगों के मन में भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने मौजूदा राजग की तुलना 2014 के राजग से करते हुए कहा कि तब से सिर्फ एक अंतर आया है, यह कि आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू गठबंधन से बाहर हो गये हैं. जबकि नीतीश कुमार इसमें शामिल हो गये हैं. नीतीश नीत जदयू के शामिल होने से बिहार में गठबंधन मजबूत हुआ है. उन्होंने विपक्षी खेमे के बारे में कहा कि कांग्रेस के अलावा सभी पार्टियां क्षेत्रीय हैं जिनका सीमित प्रभाव है.