बिहार बोर्ड का रिजल्ट जारी, वेबसाइट का सर्वर डाउन

पटना : बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट शाम करीब 5 बजे जारी कर दिया गया है. पिछले साल के मुकाबले इस साल परीक्षा में स होने वाले छात्रों की प्रतिशत में वृद्धि हुई है. हालांकि रिजल्ट जारी होने के बाद सर्वर पर लोड़ पडने के कारण बोर्ड का वेबसाइट काम नहीं कर पा रहा है. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 26, 2018 5:40 PM

पटना : बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट शाम करीब 5 बजे जारी कर दिया गया है. पिछले साल के मुकाबले इस साल परीक्षा में स होने वाले छात्रों की प्रतिशत में वृद्धि हुई है. हालांकि रिजल्ट जारी होने के बाद सर्वर पर लोड़ पडने के कारण बोर्ड का वेबसाइट काम नहीं कर पा रहा है. इससे छात्रों को परीक्षा परिणाम देखने में दिक्कत आ रही है. बोर्ड का वेबसाइट पूरा खुल ही नहीं पा रहा है. दूसरी ओर छात्र अपनी बेताबी को रोक नहीं पा रहे हैं. रिजल्ट जारी होने के बाद बड़ी संख्या में छात्र साईबर कौफे पहुंचे हुए हैं.

गौरतलब हो कि बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट 20 जून को ही आने वाला था. मगर, उससे ठीक पहले गोपलगंज स्थित एसएस बालिका विद्यालय मूल्यांकन केंद्र से 42000 कॉपियां गायब होने की सूचना के बाद, रिजल्ट जारी करने की तीथि बढ़ा दी गयी थी. आज शाम शिक्षा मंत्री ने परीक्षा परिणाम जारी किये. छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in या biharboardonline.bihar.gov.in पर देख सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version