भारतीय रेलवे में 11 हजार पद होंगे खत्म, जानें

आरा़ : भारतीय रेलवे में साल 2018-19 के दौरान 11,400 पदों को खत्म किया जायेगा. इसमें पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर जोन में 300 पदों को समाप्त करने का फरमान जारी किया गया है. इस संबंध में रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर विकास आर्य ने आदेश जारी कर दिया है. रेलवे के इस फैसले का कर्मचारी यूनियन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2018 6:14 AM
आरा़ : भारतीय रेलवे में साल 2018-19 के दौरान 11,400 पदों को खत्म किया जायेगा. इसमें पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर जोन में 300 पदों को समाप्त करने का फरमान जारी किया गया है. इस संबंध में रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर विकास आर्य ने आदेश जारी कर दिया है. रेलवे के इस फैसले का कर्मचारी यूनियन के नेताओं गहरी नाराजगी जाहिर की है. एक ओर जहां बढ़ती बेरोजगारी से युवा बेहाल है. वहीं दूसरी ओर पुराने पदों को खत्म किये जाने से युवाओं में बेरोजगारी और बढ़ेगी.
रेलवे का मानना है कि ये बेकार पद हैं, जिसे वर्तमान में कोई आवश्यकता नहीं है. ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन बक्सर शाखा अध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि रेलवे की इस तुगलकी फरमान का यूनियन विरोध करता है. इस फैसले को वापस लेने के लिए यूनियन संघर्ष करेगी.