पटना : एससी-एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक हॉस्टलों में अगस्त से मुफ्त में मिलेगा अनाज

साढ़े 12 हजार छात्रों को मिलेगा मुफ्त में अनाज पटना : राज्य के एससी-एसटी, अल्पसंख्यक व ओबीसी कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों में रहनेवाले छात्रों को अगस्त से मुफ्त में अनाज मिलेगा. छात्रावासों में मुफ्त अनाज देने की प्रक्रिया की तैयारी अब अंतिम चरण में है. एफसीआई से अनाज लेने के लिए पहले इसको लेकर […]

साढ़े 12 हजार छात्रों को मिलेगा मुफ्त में अनाज
पटना : राज्य के एससी-एसटी, अल्पसंख्यक व ओबीसी कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों में रहनेवाले छात्रों को अगस्त से मुफ्त में अनाज मिलेगा. छात्रावासों में मुफ्त अनाज देने की प्रक्रिया की तैयारी अब अंतिम चरण में है.
एफसीआई से अनाज लेने के लिए पहले इसको लेकर केंद्र सरकार को ऑनलाइन रिपोर्ट भेजी जायेगी. इसके लिए एससी-एसटी, ओबीसी व अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से अंतिम सूची का इंतजार हो रहा है. एससी-एसटी,अल्पसंख्यक व ओबीसी कल्याण विभाग द्वारा राज्य में 177 छात्रावास संचालित हैं. इसमें लगभग साढ़े 12 हजार छात्र रह रहे हैं. इन छात्रों के लिए प्रत्येक माह 1807 क्विंटल अनाज उपलब्ध कराया जाना है. खाद्य व आपूर्ति संरक्षण विभाग इन सारे छात्रावासों में मुफ्त में अनाज उपलब्ध करायेगा.
संबंधित विभागों से मांगा गया है डिटेल
खाद्य व उपभोक्ता मंत्री मदन सहनी ने कहा कि अनुसूचित जाति-जनजाति, अल्पसंख्यक व ओबीसी छात्रावासों में रह रहे छात्रों के लिए अगस्त से मुफ्त में अनाज उपलब्ध कराने की व्यवस्था शुरू होगी. इसके लिए संबंधित विभागों से डिटेल मांगा गया है. इसके बाद केंद्र सरकार को ऑनलाइन रिपोर्ट भेज दी जायेगी.
हर छात्र को मिलेगा 15 किलो अनाज
एससी-एसटी, अल्पसंख्यक व ओबीसी छात्रावासों में रहने वाले प्रत्येक छात्र को प्रति माह 15 किलो अनाज सरकार देगी. इसमें प्रत्येक छात्र को नौ किलो चावल व छह किलो गेंहू दिया जायेगा.
सरकार एससी-एसटी, अल्पसंख्यक व ओबीसी छात्रावासों में रहनेवाले छात्रों से इसके लिए कोई शुल्क नहीं लेगी. एससी-एसटी, अल्पसंख्यक व ओबीसी के 177 छात्रावासों में रहने वाले छात्रों के लिए प्रत्येक माह 1807 क्विंटल अनाज की आवश्यकता होगी. जबकि, छह माह के लिए 6509 क्विंटल चावल व 4338 क्विंटल गेंहू की जरूरत होगी.
अनाज एफसीआई से लेकर छात्रावासों को दिया जायेगा. खाद्य व आपूर्ति संरक्षण विभाग ने आवासीय छात्रावासों में अनाज उपलब्ध कराने को लेकर एससी-एसटी, अल्पसंख्यक व ओबीसी कल्याण विभाग से छात्रावासों में रह रहे छात्रों के बारे में पूरी जानकारी मांगी है. ताकि छात्रों की संख्या के आधार पर केंद्र सरकार से अनाज की मांग की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Tags
obc

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >