बिहार : ….जब अंगूरी भाभी का जलवा देखने उमड़ पड़े लोग

आरा : ‘भाभी जी घर पर हैं’ धारावाहिक की मशहूर एक्टर सुभांगी अत्रे (अंगूरी भाभी) रविवार को आरा पहुंची. उनका कार्यक्रम वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में आयोजित था. उनकी एक झलक पाने के लिए सैकड़ों युवा स्टेडियम में बैठे थे. उनके स्टेज पर जाते ही तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा स्टेडियम गूंज गया. कार्यक्रम का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2018 6:03 AM
आरा : ‘भाभी जी घर पर हैं’ धारावाहिक की मशहूर एक्टर सुभांगी अत्रे (अंगूरी भाभी) रविवार को आरा पहुंची. उनका कार्यक्रम वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में आयोजित था.
उनकी एक झलक पाने के लिए सैकड़ों युवा स्टेडियम में बैठे थे. उनके स्टेज पर जाते ही तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा स्टेडियम गूंज गया. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मंत्री सह राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह, मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने किया. अंगूरी भाभी ने जब स्टेज पर माइक थामी तो दर्शकों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
उनके हर शब्द पर लोगों की खूब तालियां मिलीं. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भोजपुर में आकर मैं धन्य हो गयी, जिस तरह से लोगों ने उन्हें प्यार दिया.
उसको ताउम्र याद रखूंगी. यहां के लोग अच्छे हैं, जब भी लोग उन्हें याद करेंगे, वो आरा वासियों के सामने आ जायेंगी. इस दौरान देश के विभिन्न हिस्सों से आये नामचीन कलाकारों ने भाग लिया. इस मौके पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह, अशोक तिवारी, प्रमोद राय सहित अन्य रहे.