Bihar Board Result 2018 : 7 जून को इंटर और 20 जून को 10वीं के नतीजे होंगे घोषित

पटना : बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने बिहार बोर्ड 10वीं परिणाम 2018 और बिहार बोर्ड 12वीं परिणाम 2018 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. बोर्ड बिहार इंटरमीडिएट के रिजल्ट की घोषणा 7 जून और बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट की घोषणा 20 जून को करने जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, बिहार बोर्ड के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 26, 2018 5:07 PM

पटना : बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने बिहार बोर्ड 10वीं परिणाम 2018 और बिहार बोर्ड 12वीं परिणाम 2018 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. बोर्ड बिहार इंटरमीडिएट के रिजल्ट की घोषणा 7 जून और बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट की घोषणा 20 जून को करने जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2018 के रिजल्ट प्रोसेसिंग का कार्य अंतिम चरण में है, जिसके बाद परीक्षाफल की घोषणा समिति द्वारा की जायेगी. बोर्ड के अध्यक्ष केमुताबिक इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2018 के परीक्षाफल की घोषणा 07 जून, 2018 को और वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2018 के परीक्षाफल की घोषणा 20 जून, 2018 को की जायेगी.

मालूम हो कि बिहार में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के नतीजे हर साल मई के अंतिम सप्ताह तक आ जाते हैं, लेकिन बोर्ड पिछले दो सालों में हुई अपनी किरकिरी के बाद कोई भी कोताही करने के मूड में नहीं है. इससे पहले शनिवार को ही सीबीएसई 12वीं के नतीजे जारी कियेगये हैं.

Next Article

Exit mobile version