ट्रेन में सोने पर अब स्टेशन छूटने का नहीं सतायेगा डर, शुरू हुआ बैकअप कॉल डेस्टीनेशन अलार्म

पटना : रेलवे ने आईआरसीटीसी के सहयोग से बैकअप कॉल डेस्टीनेशन अलार्म की सुविधा शुरू की है, ताकि रेल यात्री रात्रि में अगर सो गये हैं तो उनका स्टेशन न छूट जाये. इस अलार्म सेवा के जरिये स्टेशन आने से पहले यात्री को जगा दिया जायेगा. अभी तक लाइन की संख्या कम होने की वजह […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 25, 2018 5:32 AM
पटना : रेलवे ने आईआरसीटीसी के सहयोग से बैकअप कॉल डेस्टीनेशन अलार्म की सुविधा शुरू की है, ताकि रेल यात्री रात्रि में अगर सो गये हैं तो उनका स्टेशन न छूट जाये. इस अलार्म सेवा के जरिये स्टेशन आने से पहले यात्री को जगा दिया जायेगा. अभी तक लाइन की संख्या कम होने की वजह से यात्रियों का पीएनआर रजिस्टर्ड नहीं हो रहा था. अब आईआरसीटीसी ने वैकअप कॉल को अपग्रेड करते हुए लाइन की संख्या बढ़ा दिया है, ताकि एक-एक यात्रियों को बैकअप कॉल की सुविधा मिल सके.
कॉल व एसएमएस से करें रजिस्टर
आईआरसीटीसी के नंबर 139 पर कॉल करने पर बैकअप कॉल का ऑप्शन आयेगा. इस ऑप्शन नंबर को दबाने के बाद पीएनआर नंबर टाइप करना होगा. आईआरसीटीसी के अधिकारी ने बताया कि पीएनआर नंबर टाइप करने के बाद 139 पर एसएमएस भेजते ही बैकअप कॉल एक्टिवेट हो जायेगा. स्टेशन आने से आधा घंटा पहले मोबाइल पर अलार्म बजना शुरू हो जायेगा. अलार्म तब तक बजता रहेगा, जब तक यात्री बंद न कर दे.

Next Article

Exit mobile version