कर्नाटक विधानसभा चुनाव : जदयू प्रत्याशी के पक्ष चेन्नागिरी में आज जनसभा को संबोधित करेंगे नीतीश

पटना : कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिये बिहार के मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार आज बेंगलुरु पहुंचेंगे. नीतीश कुमार के इस चुनावी प्रचार पर विपक्षियों की भी नजर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता वाली जदयू ने इस बार कर्नाटक के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2018 11:51 AM

पटना : कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिये बिहार के मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार आज बेंगलुरु पहुंचेंगे. नीतीश कुमार के इस चुनावी प्रचार पर विपक्षियों की भी नजर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता वाली जदयू ने इस बार कर्नाटक के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारा है.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 28 प्रत्याशी उतारने वाले दल जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार रविवार को पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचारकरेंगे. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जदयू अकेले ही चुनाव में उतरा है. विपक्ष ने नीतीश कुमार के चुनाव लड़ने के फैसले पर ही तंज कसतेहुए कहा था कि उनकी पार्टी विदेश में भी चुनाव लड़ सकती है.

आज शाम को जदयू के कर्नाटक अध्यक्ष तथा पूर्व मुख्यमंत्री जेएच पटेल के पुत्र महिमा पटेल के समर्थन में चेन्नागिरी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. कर्नाटक जदयू के प्रभारी तथा जदयू के राष्ट्रीय महासचिव संजय झा ने कहा कि मुख्यमंत्री चेन्नागिरी की जनसभा में शामिल होने जायेंगे.