बिहार को प्लास्टिक फ्री स्टेट बनाएं
‘पेंट फॉर द प्लेनेट’ कला प्रदर्शनी पटना : सेंटर फॉर एन्वॉयरमेंट एंड एनर्जी डेवलपमेंट (सीड) ने कला एवं शिल्प महाविद्यालय के साथ मिल कर रविवार को ‘पेंट फॉर द प्लेनेट’ विषय पर एक कला प्रदर्शनी आयोजित की. पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पित और हरेक साल 22 अप्रैल को ‘पृथ्वी दिवस’ मनाने के अभियान के तहत […]
‘पेंट फॉर द प्लेनेट’ कला प्रदर्शनी
पटना : सेंटर फॉर एन्वॉयरमेंट एंड एनर्जी डेवलपमेंट (सीड) ने कला एवं शिल्प महाविद्यालय के साथ मिल कर रविवार को ‘पेंट फॉर द प्लेनेट’ विषय पर एक कला प्रदर्शनी आयोजित की. पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पित और हरेक साल 22 अप्रैल को ‘पृथ्वी दिवस’ मनाने के अभियान के तहत आर्ट कॉलेज के करीब 50 छात्र-छात्राओं ने पुरजोर उत्साह के साथ भागीदारी की और कॉलेज के प्रांगण में अपनी कला और हुनर को मनमोहक अंदाज में प्रस्तुत किया. इसमें श्याणी रॉय ने प्रथम, रूपम रानी द्वितीय और तृतीय स्थान सपना कुमारी, साधना शक्ति और विभा साहनी ने प्राप्त किया.
इस साल ‘पृथ्वी दिवस’ का थीम ‘प्लास्टिक प्रदूषण का खात्मा’ है और इसी अनुरूप पर्यावरण के लिए खतरनाक बनते गये प्लास्टिक के अंधाधुंध इस्तेमाल को रोकने और इसे खत्म करने के विषय को प्रदर्शनी में रेखांकित किया गया. होनहार छात्र अपनी कला के जरिये वर्तमान पर्यावरणीय चुनौतियों के प्रति जागरूकता का प्रसार करने में सफल रहे.
