CBSE : 10वीं के छात्रों को अंगरेजी की परीक्षा में मिलेंगे अतिरिक्त दो अंक, प्रश्नपत्र में गड़बड़ी पर बोर्ड ने किया फैसला

नयी दिल्ली : केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं कक्षा के अंगरेजी के प्रश्नपत्र में टाइपिंग संबंधी गलतियां सामने आने पर छात्रों को मुआवजे के तौर पर दो अंक अतिरिक्त देगा. सीबीएसई ने अंगरेजी के प्रश्नपत्र में हुई अपनी गलती को स्वीकार करते हुए यह फैसला किया है. मालूम हो कि 12 मार्च को […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 20, 2018 10:55 AM

नयी दिल्ली : केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं कक्षा के अंगरेजी के प्रश्नपत्र में टाइपिंग संबंधी गलतियां सामने आने पर छात्रों को मुआवजे के तौर पर दो अंक अतिरिक्त देगा. सीबीएसई ने अंगरेजी के प्रश्नपत्र में हुई अपनी गलती को स्वीकार करते हुए यह फैसला किया है. मालूम हो कि 12 मार्च को कई छात्र और शिक्षक अंगरेजी के प्रश्नपत्र में गलती से संबंधित अपील लेकर सीबीएसई के पास शिकायत की थी.

जानकारी के मुताबिक, सीबीएसई के 10वीं के अंगरेजी का पेपर 12 मार्च को था. अंगरेजी के प्रश्नपत्र में कॉम्प्रेहेंशन पैसेज में कई गलतियां थीं. इन गलतियों को लेकर कई छात्र और शिक्षकों ने सीबीएसई को शिकायत की थी. परीक्षार्थियों को कॉम्प्रेहेंशन पैसेज पढ़ कर endurance, motivation और obstruction वर्ड्स के सिनोनिम्स लिखना था. छात्रों को जिस पैराग्राफ में सिनोनिम्स लिखने के लिए कहा गया था, वह गलत था. सीबीएसई ने प्रश्नपत्र में टाइपिंग की गलती स्वीकार करते हुए माना कि प्रश्नपत्र में गलती से छात्रों को कोई नुकसान नहीं हो. इसलिए छात्रों के हित में फैसला किया गया है कि जिन छात्रों ने उस सवाल को हल किया है, उन्हें दो अंक अतिरिक्त दिये जायेंगे. मालूम हो कि सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षा पांच मार्च को शुरू हुई थी, जो 25 अप्रैल को खत्म होगी.

Next Article

Exit mobile version