DGP से भाजपा नेताओं की मुलाकात पर राजनीति तेज, बयानबाजी का दौर जारी, जानें किसने क्या कहा

पटना : रामनवमी के दौरान हाल में बिहार के विभिन्न जिलों में हुई हिंसा के बाद पुलिसिया कार्रवाई पर असंतोष जताते हुए भाजपा नेताओं के डीजीपी से मुलाकात के बाद बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. राजद नेता और पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने मीडिया से कहा कि एनडीए में सबकुछ ठीक-ठाक नहीं है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2018 1:41 PM

पटना : रामनवमी के दौरान हाल में बिहार के विभिन्न जिलों में हुई हिंसा के बाद पुलिसिया कार्रवाई पर असंतोष जताते हुए भाजपा नेताओं के डीजीपी से मुलाकात के बाद बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. राजद नेता और पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने मीडिया से कहा कि एनडीए में सबकुछ ठीक-ठाक नहीं है. बहुत खटपट चल रहा है. यह एक बेमेल गठबंधन है और सरकार ज्यादा दिन तक नहीं चलेगी. भाजपा के कुछ नेताओं का कहना है कि निर्दोष लोगों को फंसाया जा रहा है. हाल में नीतीश कुमार ने स्पष्ट किया था कि उनकी सरकार सामाजिक सद्भाव बनाये रखने के लिए कृतसंकल्पित है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार बीजेपी के उपाध्‍यक्ष देवेश ठाकुर ने कहा है कि कई जिलों में हिंसा के बाद जिस तरह से लोगों को फंसाया जा रहा है उससे हम चिंतित हैं. हमने इस मुद्दे को उठाने का फैसला लिया है.

वहीं इस मुलाकात के बाद जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि भाजपा नेताओं ने डीजीपी से मिलकर अपनी मांग रखी है. उन्होंने अपने तरफ से अपने तथ्य रखे होंगे, अब जांच चल रहा है, जो भी दोषी होगा कड़ी कार्रवाई होगी, कोई समझौता नहीं किया जायेगा. संजय सिंह ने कहा कि साम्प्रदायिकता से नहीं होगा कोई समझौता,नितीश कुमार का चेहरा समझौता वाला नहीं,चेहरे पर कोई दाग नहीं लगने देंगे. वहीं जदयू नेता जय कुमार सिंह ने कहा कि बीजेपी शिष्ट मंडल ने डीजीपी से मुलाक़ात कर किसी पुलिस पदाधिकारी के गलती के बारे में सूचना दी होगी, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इस मामले की जांच कर सच्चाई सामने लायेंगे. नीतीश कुमार कभी तुष्टीकरण की राजनीति नहीं करते.

जय कुमार सिंह ने यह भी कहा कि नीतीश सरकार किसी भी निर्दोष को न तो फंसाती है और ना ही किसी दोषी को बख्शती है. वहीं इस मुलाकात पर राजद और कांग्रेस नेताओं के बयान भी आने लगे हैं. राजद ने कहा है कि इस गठबंधन की समय सीमा अब हो गयी खत्म,बीजेपी जदयू का ये कैसा गठबंधन है,अपनी सरकार रहते हुए डीजीपी से गुहार लगानी पड़ रही, नीतीश कुमार ने जैसा काम किया वैसा भोगना पड़ेगा, नीतीश और सुशील मोदी में पड़ गयी है दरार.

वहीं कांग्रेस पार्टी का कहना है कि बीजेपी अपने असली रंग में आना शुरू हो गई है, नीतीश कुमार को दबाने की चल रही कोशिश, नीतीश कुमार जबाब दे क्या है मजबूरी, नीतीश कुमार को जल्द लेना चाहिए फैसला. कांग्रेस ने कहा है कि राजनीतिक पिच पर बीजेपी अच्छी बैटिंग कर रही, डीजीपी से मुलाकात कर बीजेपी किसे संदेश देना चाहती है,अपने ही सरकार पर खड़ा कर रहे प्रश्न. बताया जा रहा है कि भाजपा नेताओं ने डीजीपी से मिलकर हिंसा और तनाव मामले में दोषियों की गिरफ्तारी की बात कही है. भाजपा नेताओं का कहना है कि इन सब मामलों में निर्दोष को नहीं फंसाया जाये.

यह भी पढ़ें-
तेजस्वी ने किसके लिए कहा -आप गलतियां नहीं मस्तियां करते हैं, 4 साल में…