बिहार : भाजपा कोर कमेटी की बंद कमरे में दो घंटे तक चली बैठक, मिशन 2019 पर हुआ मंथन

पटना : बिहार में भाजपा कोर कमेटी की गुरुवार को हुई बैठक में पार्टी के मिशन 2019 पर मंथन हुआ. एनडीए की मजबूती का संकल्प लेते हुए पार्टी अभी से मिशन 2019 की तैयारी में जुट जाने का निर्णय लिया. पार्टी इसके लिए बूथ लेवल पर अपने संगठन को और धारदार तथा मजबूत करने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2018 10:26 PM

पटना : बिहार में भाजपा कोर कमेटी की गुरुवार को हुई बैठक में पार्टी के मिशन 2019 पर मंथन हुआ. एनडीए की मजबूती का संकल्प लेते हुए पार्टी अभी से मिशन 2019 की तैयारी में जुट जाने का निर्णय लिया. पार्टी इसके लिए बूथ लेवल पर अपने संगठन को और धारदार तथा मजबूत करने का निर्णय लिया गया. मिशन 2019 में बूट लेवल कमेटी और पन्ना प्रमुख अहम रोल निभायेंगे. कोर कमेटी की बैठक में सूबे के मौजूदा राजनैतिक स्थिति सहित सांगठनिक मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक में एससी एसटी एक्ट को मुद्दे पर भी चर्चा हुई.

बंद कमरे में दो घंटे तक चली कोर कमेटी की बैठक में मुख्य रूप से अगले साल होनेवाले लोकसभा चुनाव पर चर्चा हुई. बैठक में बिहार भाजपा के प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा कि चुनाव के पहले तक कम से कम एक बार मतदाताओं से पार्टी कार्यकर्ताओं जरूर संपर्क करें. इसके लिए बूथ स्तर पर मतदाता सम्मेलन व सम्मान समारोह हो. पहली बार वोट देनेवाले वोटर से जरूर संपर्क हो. बैठक में सूबे की मौजूदा राजनैतिक स्थिति, सहयोगी दलों से रिश्ते, सरकार में मंत्रियों के कामकाज पर भी चर्चा हुई. बैठक में यह कहा गया कि पार्टी नेता अनावश्यक व भड़काऊ बयान से बचें.

बैठक में एससी/एसटी एक्ट को लेकर चल रही राजनीति पर पैनी नजर रखने का निर्णय लिया गया. पार्टी इसमें केंद्र सरकार के रूख को प्रभावी तरीके से लोगों के बतायेगी. बैठक में बोर्ड निगमों के गठन. विधान परिषद चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई. बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रम ,अगले महीने होने वाले प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर भी चर्चा हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने की.राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी भूपेन्द्र यादव, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी , संगठन महामंत्री नागेन्द्र जी, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय सांसद सीपी ठाकुर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेणु देवी, कृषि मंत्री डा. प्रेम कुमार व सह संगठन महामंत्री शिव नारायण महतो मौजूद थे.

प्रदेश पदाधिकारी संगठन की मजबूती के लिए बूथ स्तर तक जायेंगे

भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी, मोर्चों के अध्यक्ष और महामंत्री की बैठक प्रदेश मुख्यालय में गुरूवार को प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय की अध्यक्षता में हुई . बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी भूपेन्द्र यादव, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, संगठन महामंत्री नागेन्द्र कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, प्रदेश सह संगठन महामंत्री शिव नारायण महतो, भूमि सुधार मंत्री राम नारायण मंडल उपस्थित थे . बैठक में संगठन के मजबूती पर चर्चा की गयी. सभी मोर्चों और प्रकोष्ठ के कार्यों को मंडल और बूथ स्तर तक एक समय–सीमा के अंदर पहुंचाने पर जोर दिया गया. प्रदेश के संगठनात्मक जिला, मंडल, बूथ कमेटी का यथाशीघ्र गठन करने का निर्णय लिया गया . पार्टी के संगठनात्मक जिला के 1048 मंडलों तक पार्टी के गतिविधियों को पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया.