तेजस्वी ने कहा- राष्ट्रमंडल संसदीय संघ की बैठक में शामिल नहीं रहूंगा, भोजपुर जा रहा हूं

पटना : राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ट्वीट कर कहा है कि वह पटना में आयोजित हो रहे राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के भारत प्रक्षेत्र के सम्मेलन में भाग नहीं लेंगे. तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सुशील मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि सरकार ने वहां डीएम और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2018 10:48 AM

पटना : राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ट्वीट कर कहा है कि वह पटना में आयोजित हो रहे राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के भारत प्रक्षेत्र के सम्मेलन में भाग नहीं लेंगे. तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सुशील मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि सरकार ने वहां डीएम और एसपी तक को नहीं भेजा. तेजस्वी ने लिखा है कि राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के भारत प्रक्षेत्र के सम्मेलन में पहुँचे जनप्रतिनिधियों का बिहार की पावन भूमि पर स्वागत करता हूं. इस सम्मेलन में नेता प्रतिपक्ष की हैसियत से शामिल होने को लेकर उत्साहित था लेकिन शहीद मोजाहिद के प्रति उमड़ रही जनभावनाओं का आदर करते हुए आज भोजपुर जा रहा हूं.

तेजस्वी ने ट्वीट किया है कि बिहार सरकार द्वारा वीर शहीदों का अपमान करने से देशभर में हुई बिहार की शर्मिंदगी से आम जनता आक्रोशित है. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की तरफ से शहीदों के अपमान और उनके मंत्री के शर्मनाक बयान पर खेद प्रकट नहीं करने से लोग व्यथित है. सरकार ने DM और SP तक को भी वहां नहीं भेजा.

उसके आगे तेजस्वी ने लिखा है कि प्रतिपक्ष नेता होने के नाते मेरी नैतिक ज़िम्मेवारी है कि मैं जनभावनाओं का सम्मान करते हुए शहीदों के परिवारों के साथ खड़ा रहूं. मैंने विपक्षी नेता होने के बावजूद कोई राजनीति नहीं करते हुए पूरे बिहारवासियों की ओर से शहीदों के परिवार से विनम्र माफी मांगी है, लेकिन अहंकारी सरकार मौन है.

अंत में तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि व्यस्त कैलेंडर में आज का दिन राष्ट्रमंडल संसदीय संघ सम्मेलन में भाग लेने का था लेकिन शहीदों के सम्मान और जनभावनाओं का आदर करते हुए शहीद को प्राथमिकता दी. कल से पूर्व निर्धारित दूसरे चरण की “संविधान बचाओ न्याय यात्रा के क्रम में मिथिलांचल और कोसी के दौरे पर रहूंगा.

यह भी पढ़ें-
PNB घोटाले का पटना कनेक्शन, गीताजंलि स्टोर्स में ED की छापेमारी में बरामद हुए करोड़ों के हीरे