बिहार : घर आने में नहीं होगी परेशानी होली पर ये आठ स्पेशल ट्रेनें, जानें ट्रेन नंबर और समय सारणी

पटना : होली के दौरान रेल यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है. संभावित भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने पटना-दिल्ली-पटना, पटना-पुणे-पटना सहित आठ होली स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है. इन स्पेशल ट्रेनों का किराया भी स्पेशल तय किया गया है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2018 8:51 AM
पटना : होली के दौरान रेल यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है. संभावित भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने पटना-दिल्ली-पटना, पटना-पुणे-पटना सहित आठ होली स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है. इन स्पेशल ट्रेनों का किराया भी स्पेशल तय किया गया है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि आठ होली स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की गयी है.
ये ट्रेनें होंगी शुरू
1. ट्रेन संख्या 05535 तीन मार्च से 31 मार्च तक प्रत्येक शनिवार को बरौनी से रात 10 बजे खुलेगी. वहीं ट्रेन संख्या 05536 आनंद विहार-बरौनी स्पेशल ट्रेन चार मार्च से एक अप्रैल तक आनंद विहार से प्रत्येक रविवार को रात 11:45 बजे खुलेगी.
2. ट्रेन संख्या 02365 चार मार्च से 29 मार्च तक प्रत्येक रविवार व गुरुवार को पटना जंक्शन से रात्रि 8:25 बजे खुलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 02366 आनंद विहार-पटना स्पेशल ट्रेन पांच मार्च से 30 मार्च तक प्रत्येक सोमवार व शुक्रवार को आनंद विहार से शाम 6:45 बजे खुलेगी.
3. ट्रेन संख्या 05539 छह मार्च से 27 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार को बरौनी से शाम 5:15 बजे खुलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 05540 लोकमान्य तिलक-बरौनी स्पेशल ट्रेन आठ मार्च से 29 मार्च तक लोकमान्य तिलक टर्मिनल से प्रत्येक गुरुवार को दिन के 2:20 बजे खुलेगी.
4. ट्रेन संख्या 01347 पुणे-पटना स्पेशल ट्रेन 26 फरवरी और पांच मार्च को पुणे से रात्रि 8:20 बजे खुलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 01348 पटना-पुणे स्पेशल ट्रेन 28 फरवरी व सात मार्च को पटना जंक्शन से शाम 5:45 बजे खुलेगी.
5. ट्रेन संख्या 09011 बांद्रा-पटना सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 27 फरवरी को बांद्रा टर्मिनल से दिन के 3:25 बजे खुलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 09012 पटना-बांद्रा सुपरफास्ट स्पेशल तीन मार्च को पटना से रात 11:10 बजे खुलेगी.
6. ट्रेन संख्या 09421 26 फरवरी को अहमदाबाद से रात्रि 11:25 बजे खुलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 09422 पटना-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन 28 फरवरी को पटना से दिन के 11:35 बजे खुलेगी.
7. ट्रेन संख्या 05228 मुजफ्फरपुर-हावड़ा स्पेशल ट्रेन तीन मार्च से 31 मार्च तक प्रत्येक शनिवार को मुजफ्फरपुर से दिन के 2:40 बजे खुलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 05227 हावड़ा-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन चार मार्च से एक अप्रैल तक प्रत्येक रविवार को हावड़ा से सुबह 6 बजे खुलेगी.
8. ट्रेन संख्या 03327 धनबाद-सीतामढ़ी होली स्पेशल ट्रेन 24 फरवरी से 10 मार्च तक प्रत्येक शनिवार को धनबाद से शाम 7:45 बजे खुलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 03328 सीतामढ़ी-धनबाद होली स्पेशल ट्रेन 25 फरवरी से 11 मार्च तक प्रत्येक रविवार को सीतामढ़ी से सुबह 9:30 बजे खुलेगी.