केंद्रीय मंत्री आरके सिंह का विवादित बयान, कहा- हमारी योजना में गड़बड़ी हुई तो गला काट देंगे!
पटना : केंद्रीय ऊर्जा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं भाजपा सांसद आरके सिंह ने शनिवार को बिहार की जनता को सबसे अच्छी योजना लाने का दावा करते हुए विवादित बयान दियाहै. आरा में जनसमूह को संबोधित करते हुएकेंद्रीयमंत्री आरके सिंह ने कहा कि जिस योजना से मेरा नाम जुड़ा है उसमें किसी ने गड़बड़ी की तो […]
पटना : केंद्रीय ऊर्जा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं भाजपा सांसद आरके सिंह ने शनिवार को बिहार की जनता को सबसे अच्छी योजना लाने का दावा करते हुए विवादित बयान दियाहै. आरा में जनसमूह को संबोधित करते हुएकेंद्रीयमंत्री आरके सिंह ने कहा कि जिस योजना से मेरा नाम जुड़ा है उसमें किसी ने गड़बड़ी की तो उसका गला काट देंगे.
Yojana waisa hoga jo sabse adhik sarvjanik laabh ka ho. Uske tender aur nirmaan mein pardarshita hogi. Ismein hamara naam juda hua hai isliye kahin bhi gadbadi hogi to uska gala hum kaat denge, uspe case kar denge, usko jail bhej denge: RK Singh, MoS Power in Arrah, Bihar pic.twitter.com/1wVZPph1Fq
— ANI (@ANI) January 27, 2018
आरा में विशेष ग्राम विकास अभियान कार्यक्रम के दौरान आरके सिंह ने कार्यक्रम में मौजूद ऊर्जा विभाग के अधिकारी और ऊर्जा कंपनियों के अफसरों को धमकी दी कि उनके संसदीय क्षेत्र के गांवों में जो भी काम होगा उसके टेंडर प्रक्रिया में पारदर्शिता बरती जानी चाहिए और काम उच्च कोटि का होना चाहिए. आरके सिंह ने कहा अगर इसमें किसी प्रकार की गड़बड़ी पाई जाती है तो ऐसा करने वाले अधिकारी का वह गला काट देंगे और उसे जेल भिजवा देंगे. आरके सिंह केइस ताजा बयान से एकबारफिर उनकीपार्टी मुश्किल में आ गयी है.
गौरतलब है कि जिस वक्त आरके सिंह ने यह विवादित बयान दिया उस वक्त कार्यक्रम मेंएनटीपीसी के कई अधिकारियों और ऊर्जा विभाग के बड़े अधिकारी भी मौजूद थे. वहीं पद्मावती फिल्म के मुद्दे पर बोलते हुए आरके सिंह ने कहा कि देश में अभिव्यक्ति की आजादी सभी को है मगर अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर कोई ऐसी बात नहीं की जानी चाहिए, जिससे कि किसी समाज की संवेदनाओं को चोट लगे.
