केंद्रीय मंत्री आरके सिंह का विवादित बयान, कहा- हमारी योजना में गड़बड़ी हुई तो गला काट देंगे!

पटना : केंद्रीय ऊर्जा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं भाजपा सांसद आरके सिंह ने शनिवार को बिहार की जनता को सबसे अच्छी योजना लाने का दावा करते हुए विवादित बयान दियाहै. आरा में जनसमूह को संबोधित करते हुएकेंद्रीयमंत्री आरके सिंह ने कहा कि जिस योजना से मेरा नाम जुड़ा है उसमें किसी ने गड़बड़ी की तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2018 3:27 PM

पटना : केंद्रीय ऊर्जा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं भाजपा सांसद आरके सिंह ने शनिवार को बिहार की जनता को सबसे अच्छी योजना लाने का दावा करते हुए विवादित बयान दियाहै. आरा में जनसमूह को संबोधित करते हुएकेंद्रीयमंत्री आरके सिंह ने कहा कि जिस योजना से मेरा नाम जुड़ा है उसमें किसी ने गड़बड़ी की तो उसका गला काट देंगे.

आरा में विशेष ग्राम विकास अभियान कार्यक्रम के दौरान आरके सिंह ने कार्यक्रम में मौजूद ऊर्जा विभाग के अधिकारी और ऊर्जा कंपनियों के अफसरों को धमकी दी कि उनके संसदीय क्षेत्र के गांवों में जो भी काम होगा उसके टेंडर प्रक्रिया में पारदर्शिता बरती जानी चाहिए और काम उच्च कोटि का होना चाहिए. आरके सिंह ने कहा अगर इसमें किसी प्रकार की गड़बड़ी पाई जाती है तो ऐसा करने वाले अधिकारी का वह गला काट देंगे और उसे जेल भिजवा देंगे. आरके सिंह केइस ताजा बयान से एकबारफिर उनकीपार्टी मुश्किल में आ गयी है.

गौरतलब है कि जिस वक्त आरके सिंह ने यह विवादित बयान दिया उस वक्त कार्यक्रम मेंएनटीपीसी के कई अधिकारियों और ऊर्जा विभाग के बड़े अधिकारी भी मौजूद थे. वहीं पद्मावती फिल्म के मुद्दे पर बोलते हुए आरके सिंह ने कहा कि देश में अभिव्यक्ति की आजादी सभी को है मगर अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर कोई ऐसी बात नहीं की जानी चाहिए, जिससे कि किसी समाज की संवेदनाओं को चोट लगे.