बिहार : लालू प्रसाद ने ट्वीट कर कहा – रौंदा तो हिमाला, विष दिया तो बनेंगे शिवाला

पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने ट्वीट कर नीतीश सरकार व केंद्र की मोदी सरकार पर अप्रत्यक्ष रूप से हमला किया है. लालू प्रसाद ने कविता के रूप में लिखा है कि अगर उन्हें रौंदा गया तो हिमाला बनेंगे, विष दिया गया तो शिवाला बनेंगे. उन्होंने लिखा है कि उधेड़ोगे तो दूशाला बनूंगा, जलाओगे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2018 7:01 AM
पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने ट्वीट कर नीतीश सरकार व केंद्र की मोदी सरकार पर अप्रत्यक्ष रूप से हमला किया है. लालू प्रसाद ने कविता के रूप में लिखा है कि अगर उन्हें रौंदा गया तो हिमाला बनेंगे, विष दिया गया तो शिवाला बनेंगे. उन्होंने लिखा है कि उधेड़ोगे तो दूशाला बनूंगा, जलाओगे तो उजाला बनूंगा. लालू के अनुसार अगर उन्हें दफनाया गया तो निवाला बन जायेंगे.
वे बिहार की मिट्टी की मरते दम तक रक्षा करेंगे. उन्होंने खुद को बिहार का लाल बताते हुए लिखा है कि लालू लाल है बिहार का, जन्म जन्मांतर तक इस मिट्टी का रखवाला बनूंगा.