CM नीतीश पर हमला मामले में जदयू के इस नेता ने किया बड़ा खुलासा
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हाल ही में बक्सर में हुए जानलेवा हमलेको लेकर जदयू के राष्ट्रीय महासचिव और वरिष्ठ नेता संजय झा ने मंगलवार को बड़ा खुलासा किया है. एक स्थानीय समाचार चैनल से बातचीत में संजय झा ने कहा कि बक्सर में सीएम नीतीश कुमार की हत्या की साजिश रची […]
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हाल ही में बक्सर में हुए जानलेवा हमलेको लेकर जदयू के राष्ट्रीय महासचिव और वरिष्ठ नेता संजय झा ने मंगलवार को बड़ा खुलासा किया है. एक स्थानीय समाचार चैनल से बातचीत में संजय झा ने कहा कि बक्सर में सीएम नीतीश कुमार की हत्या की साजिश रची गयी थी और यह पूरा घटनाक्रम प्रायोजित था.
जदयू नेता ने आगे कहा कि राष्ट्रीय जनता दल केलोग अब ये समझ गये हैं कि राजनीति के क्षेत्र में नीतीश कुमार का कुछ बिगाड़ नहीं सकतेहै.इसीकड़ी में अब उनको खत्म करने की साजिश रची गयी. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही इस हमले के साजिशकर्ताओं के नाम लोगों के नाम सामने आ जायेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कीसराहना करते हुए संजय झा ने साथ ही कहा किकड़ाकेकी ठंड में भीसीएम हर घर-गांव तक जा रहे है. जदयू नेता ने दरभंगा पहुंचने पर ये बात कहीं.
गौरतलबहै कि शुक्रवार को बक्सर मेंमुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कारकेड पर उस वक्त हमला किया गया था जब वो जिले के डुमरांव इलाके में समीक्षा यात्रा के दौरान थे. इस हमले में नीतीश कुमार को चोटें नहीं आयी थीं. लेकिन, उनकीसुरक्षा में लगे कई कर्मी चोटिल हुए थे. अब तक इस मामले से जुड़े दर्जनों लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं, सीएम नीतीश के काफिले पर हुए इस हमले काे लेकर सियासी बयानबाजी का सिलसिला भी लगातार जारी है.
