नेताओं को लगता है, वे केवल आराम करने के लिए राजनीति में हैं : CM नीतीश
जम्मू : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि बदकिस्मती से कुछ नेता सरकार का हिस्सा बनने के बाद लोगों की सेवा करना भूल जाते हैं और उन्हें लगता है कि वह राजनीति में बस बिना काम के आराम करने के लिए हैं. जदयू नेता ने जम्मू शहर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित […]
जम्मू : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि बदकिस्मती से कुछ नेता सरकार का हिस्सा बनने के बाद लोगों की सेवा करना भूल जाते हैं और उन्हें लगता है कि वह राजनीति में बस बिना काम के आराम करने के लिए हैं. जदयू नेता ने जम्मू शहर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीति एवं सार्वजनिक जीवन में शामिल लोगों को ईमानदारी से काम करना चाहिए.
नीतीश कुमार ने कहा, जनता ने हमें उनकी सेवा करने का मौका दिया है और हमें इसका इस्तेमाल उनकी बेहतरी के लिए करने की जरूरत है. उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश में ऐसा माहौल है जहां सरकार में शामिल होने के बाद कुछ लोग जनता की सेवा करना भूल जाते हैं और सोचते हैं कि वह राजनीति में काम किये बिना बस आराम फरमाने आये हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा, सर्वांगीण विकास पर ध्यान देने के साथ ही हमें सामाजिक सुधारों के लिए काम करना होगा. उन्होंने भाइचारे की भावना की जरूरत पर जोर देते हुए कहा, हमारा मानना है कि जब समाज और देश में शांति होगी, वे आगे बढ़ेंगे. जम्मू-कश्मीर के दौरे में बिहार के मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी आये थे.
नीतीश कुमार ने यहां जदयू की एक वेबसाइट शुरू की, कार्यकर्ताओं को मार्च-अप्रैल में होने वाले पार्टी के सम्मेलन में अपनी भागीदारी का और प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने के लिए अपनी ओर से पूरे सहयोग का आश्वासन दिया.
ये भी पढ़ें…लालू का ट्वीट, चोर होता तो जेल नहीं बीजेपी में होता
