नियोजित शिक्षकों को जल्द मिलेगा पांच महीने का वेतन, केंद्र ने दिये 624 करोड़

पटना : सर्वशिक्षा अभियान मद में केंद्र सरकार ने सेकेंड स्टॉलमेंट के रूप में 624 करोड़ रुपये दे दिये हैं. केंद्र से राशि मिलने के बाद अब राज्य सरकार राज्य के 2.72 लाख नियोजित शिक्षकों के बकाया पांच महीने के वेतन का भुगतान कर सकेगी. इससे पहले केंद्र सरकार ने 1749 करोड़ रुपये सर्वशिक्षा अभियान […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 8, 2018 8:14 AM
पटना : सर्वशिक्षा अभियान मद में केंद्र सरकार ने सेकेंड स्टॉलमेंट के रूप में 624 करोड़ रुपये दे दिये हैं. केंद्र से राशि मिलने के बाद अब राज्य सरकार राज्य के 2.72 लाख नियोजित शिक्षकों के बकाया पांच महीने के वेतन का भुगतान कर सकेगी. इससे पहले केंद्र सरकार ने 1749 करोड़ रुपये सर्वशिक्षा अभियान मद में दिये थे, जबकि वित्तीय वर्ष 2017-18 का बजट 10,500 करोड़ का है.
इसमें केंद्र सरकार को 6300 करोड़ और राज्य सरकार को 4200 करोड़ रुपये देना है. इधर, केंद्र सरकार से राशि की प्रत्याशा में पिछले महीने ही बिहार सरकार ने 2600 करोड़ रुपये कैबिनेट से स्वीकृत करायी है. साथ ही राज्य सरकार के मद से राज्यांश के करीब 600 करोड़ रुपये भी
स्वीकृत किये गये हैं. अब यह राशि नियोजित शिक्षकों के बकाये वेतन के रूप में भुगतान की जा सकेगी. इससे नियोजित शिक्षकों को पांच महीने के बकाये राशि का भुगतान किया जा सकेगा. अब तक केंद्रांश के रूप में मिले 1749 करोड़ और राज्यांश की राशि मिलाकर जुलाई 2017 तक की ही राशि जारी की गयी है. अब राज्य सरकार इस महीने के अंत तक अगस्त से लेकर दिसंबर महीने तक का बकाया वेतन जारी कर सकेगी.

Next Article

Exit mobile version