बिहार : लालू प्रसाद सहित बाकी आरोपितों की सजा पर बहस आज

रांची : चारा घोटाला (आरसी 64ए/96) मामले में दोषी करार पांच अभियुक्तों के सजा के बिंदु पर बहस हुई. इनमें बेक जूलियस, गोपीनाथ दास, ज्योति कुमार झा, कृष्ण कुमार और जगदीश शर्मा शामिल हैं. लालू प्रसाद सहित बाकी आरोपितों की सजा के बिंदु पर बहस शुक्रवार को होगी. प्रभु ही जानता है कैसे सुनवाई होगी: […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2018 6:33 AM
रांची : चारा घोटाला (आरसी 64ए/96) मामले में दोषी करार पांच अभियुक्तों के सजा के बिंदु पर बहस हुई. इनमें बेक जूलियस, गोपीनाथ दास, ज्योति कुमार झा, कृष्ण कुमार और जगदीश शर्मा शामिल हैं. लालू प्रसाद सहित बाकी आरोपितों की सजा के बिंदु पर बहस शुक्रवार को होगी.
प्रभु ही जानता है कैसे सुनवाई होगी: कुछ अधिवक्ताओं ने न्यायाधीश शिवपाल सिंह से पूछा कि क्या लालू प्रसाद के सजा पर सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग से होगी? इस पर न्यायाधीश ने कहा कि अभी यह तय नहीं है.
प्रभु ही जानता है कि कैसे सुनवाई होगी.पुलिस ने मुवक्किलों को रोका, हंगामा: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद समेत 16 दोषियों की सजा पर सुनवाई को लेकर गुरुवार को सिविल कोर्ट परिसर में पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. सिविल कोर्ट परिसर में प्रवेश के लिए बने सभी गेट पर पुलिस को तैनात किया गया था. वकीलों को छोड़ कर दूसरे व्यक्तियों को आने-जाने से रोका जा रहा था.
इसी क्रम में पुलिसकर्मियों ने नये बार भवन के पास बने गेट के सामने मुवक्किलों को रोक दिया. उन्हें अंदर जाने नहीं दिया. इसके बाद मुवक्किलों ने अपने वकील को फोन कर बुलाया. वकील गेट के समीप पहुंचे और पुलिसकर्मियों से कहा कि इनकी गवाही होनी है. आप इन्हें कैसे रोक रहे हैं. इतना सुनते कई वकील वहां पर जुट गये.