चारा घोटाले में लालू दोषी, सुमो का ट्वीट, कहा- जो बोया वो पाया

पटना : चारा घोटाले में सीबीआई की विशेष अदालत नेआज राजद सुप्रीमो एवं बिहारके पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव को दोषी करार दिया. उनकी सजा पर फैसला 3 जनवरी को आयेगा. फैसला आते ही राजनीतिक बयानबाजी का सिलसिला शुरू हो गया. इस कड़ी में बिहार के उपमुख्यमंत्रीएवंभाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी नेट्वीट करलालूपरिवारपरबड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2017 5:42 PM

पटना : चारा घोटाले में सीबीआई की विशेष अदालत नेआज राजद सुप्रीमो एवं बिहारके पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव को दोषी करार दिया. उनकी सजा पर फैसला 3 जनवरी को आयेगा. फैसला आते ही राजनीतिक बयानबाजी का सिलसिला शुरू हो गया. इस कड़ी में बिहार के उपमुख्यमंत्रीएवंभाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी नेट्वीट करलालूपरिवारपरबड़ा हमला बोला है. सुशील कुमार ने ट्वीटर पर लिखा है, जो बोया वो पाया. बोया पेड़ बबूल का तो आम कहां से होई. यह तो होना ही था.

सुशील मोदी नेअपने एकअन्य ट्वीट में लालूयादव और उनके परिवार पर निशाना साधतेहुएलिखा हैकि मैं चारा घोटाले में पीआईएल दायर करने वाले याचिकाकर्ताओं में से एक था. जिसका परिणाम सीबीआई जांच और पटना हाई कोर्ट की मॉनिटरिंग में आया.

इसके बाद सुशील मोदी ने एक और ट्वीट में लालू प्रसादऔर उनके परिवार पर निशाना साधाऔर लिखा है, जेल जाने की प्रक्रिया शुरू हुई. आज पिता अब अगला कौन. लालू जानते हैं. उनका पूरा परिवार भ्रष्टाचार में लिप्त रहा. चाहे चारा घोटाला हो या फिर बेनामी संपत्ति. आज चारा अगला लारा. लारा एलएलपी एक कंपनी है जिसके डायरेक्टर व शेयर होल्डर लालू व उनका परिवार है, यह कंपनी दानापुर में बिहार का सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल बन रही है.

ये भी पढ़ें… चारा घोटाले में दोषी लालू का ट्वीट, लिखा- झुकूंगा नहीं, लड़ते-लड़ते मर जाऊंगा

ये भी पढ़ें… चारा घोटाला में लालू दोषी करार, राजद ने फैसले पर खड़ा किये सवाल