राज्यसभा में उठी जेपी के गांव जाने वाले एकमात्र सड़क को बचाने की मांग

नयी दिल्ली : राज्यसभा में आज जदयू के एक सदस्य ने स्वतंत्रता सेनानी और संपूर्ण क्रांति के प्रणेता जयप्रकाश नारायण के गांव सिताब दियारा तक जाने वाली एकमात्र सड़क को दुरुस्त करने की मांग उठायी. शून्यकाल के दौरान जदयू के हरिवंश ने कहा कि जेपी का गांव सिताब दियारा देश के बड़े गांवों में से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2017 4:22 PM

नयी दिल्ली : राज्यसभा में आज जदयू के एक सदस्य ने स्वतंत्रता सेनानी और संपूर्ण क्रांति के प्रणेता जयप्रकाश नारायण के गांव सिताब दियारा तक जाने वाली एकमात्र सड़क को दुरुस्त करने की मांग उठायी. शून्यकाल के दौरान जदयू के हरिवंश ने कहा कि जेपी का गांव सिताब दियारा देश के बड़े गांवों में से एक है. कुल 27 टोलों वाला यह गांव उत्तर प्रदेश और बिहार की सीमा पर है.

जदयू सांसद ने कहा, इसे जयप्रकाश नगर भी कहा जाता है. इस गांव के समीप से बहने वाली घग्घर नदी पर बिहार सरकार की ओर से बांध बनवाया गया है, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से समुचित व्यवस्था नहीं किये जाने की वजह से इस गांव में अक्सर बाढ़ आती है और गांव की ओर जाने वाली एकमात्र सड़क बदहाल हो चुकी है. हरिवंश ने सरकार से तत्काल इस ओर ध्यान देने की मांग की. विभिन्न दलों के सदस्यों ने उनके इस मुद्दे से स्वयं को संबद्ध किया.