गुजरात चुनाव : परिणाम आने के पूर्व ही ट्वीट कर लिखा ”जय श्री राम” और ”हर हर महादेव”

पटना : गुजरात चुनाव का परिणाम आने से पूर्व ही सभी राजनेता अपनी-अपनी पार्टी के बेहतर प्रदर्शन के प्रति आशान्वित हैं. वहीं, भाजपा के साथ-साथ उनके सहयोगी दल के नेता भी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के बेहतर प्रदर्शन के प्रति आश्वस्त नजर आये.... सोमवार की सुबह भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2017 8:50 AM

पटना : गुजरात चुनाव का परिणाम आने से पूर्व ही सभी राजनेता अपनी-अपनी पार्टी के बेहतर प्रदर्शन के प्रति आशान्वित हैं. वहीं, भाजपा के साथ-साथ उनके सहयोगी दल के नेता भी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के बेहतर प्रदर्शन के प्रति आश्वस्त नजर आये.

सोमवार की सुबह भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने गुजरात चुनाव में अपनी पार्टी की जीत के प्रति आश्वस्त होते हुए ट्वीट कर अपने फॉलोअरों को ‘शुभ प्रभात’ लिखा है. साथ ही उन्होंने ‘जय श्री राम’ और ‘हर हर महादेव’ के जयकारे से गुजरात चुनाव के परिणाम आने के पूर्व ही फॉलोअरों में ऊर्जा का संचार ला दिया है.

वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ट्वीट कर गुजरात चुनाव में हो रही आलोचनाओं को लेकर कहा है कि चुनाव पारदर्शी और निष्पक्ष हुआ है. उन्होंने लिखा है कि ‘हार के डर से चुनाव में ईवीएम की आलोचना जो कर लें लेकिन ईवीएम के प्रयोग से चुनाव पारदर्शी और निष्पक्ष हुआ है। अब मतदान के अधिकार से कोई किसी को वंचित नहीं कर सकता है.’

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी भी गुजरात चुनाव के परिणाम को लेकर काफी उत्साहित हैं. उन्होंने भी ट्वीट कर गुजरात में भाजपा के छठी बार सत्ता में लौटने की उम्मीद जतायी है. उन्होंने लिखा है कि ‘गुजरात की जनता ने 55 साल में दूसरी बार सबसे ज्यादा मतदान कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कड़े फैसलों और बड़े आर्थिक सुधारों का समर्थन किया, जिससे भाजपा वहां छठी बार सत्ता में लौटनेवाली है.लालू प्रसाद की भविष्यवाणी फिर गलत होगी, लेकिन वे थेथरोलाजी के मास्टर बने रहेंगे.’

भाजपा नेता व बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा भी गुजरात चुनाव को लेकर उम्मीद जता चुके हैं कि परिणाम हमें और देश को खुश करेगा. इसके लिए उन्होंने ‘जय हिंद’ के साथ गुजरात चुनाव में जीत के लिए प्रार्थना भी की है.