तेजस्वी ने कुछ इस तरह दी राहुल गांधी को अध्यक्ष बनने की बधाई… देखें VIDEO

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे पुत्र एवं पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार संभालने पर बधाई दी. तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी को कांग्रेस के अध्यक्ष बनने पर अलग तरह से शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने राहुलगांधी की तारीफ करते हुए कहाहै कि उनमें पीएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2017 10:35 AM

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे पुत्र एवं पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार संभालने पर बधाई दी. तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी को कांग्रेस के अध्यक्ष बनने पर अलग तरह से शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने राहुलगांधी की तारीफ करते हुए कहाहै कि उनमें पीएम बनने के सारे गुण मौजूद हैं. युवा वर्ग उनकी सराहना करता है.

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने करीब डेढ़ मिनट का एक वीडियो बनाया है जिसमें राहुल गांधी की खूब तारीफ की गयी है. तेजस्वी ने इसे ट्वीट भी किया. उन्होंने कहा है कि युवा वर्ग राहुलगांधी केकामकीसराहना करताकरता है और उनमें प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण मौजूद हैं. तेजस्वी नेकहा, पूरा देश राहुल गांधी के काम की प्रशंसा कर रहा है. युवा उनके साथ हैं.

वहीं, तेजस्वी यादव के बड़े भाई एवं पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने भी राहुल गांंधी को बधाई देते हुए ट्वीटकियाहै. जिसमें उन्होंनेराहुलगांधी को कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार संभालने पर शुभकामनाएं दी हैऔर उम्मीद जताई है कि उनके नेतृत्व में कांग्रेस मजबूत होगी.