”नीच” पर सियायत में कूदे लालू, कहा- मेंटली फि‍ट नहीं हैं मणिशंकर अय्यर

नयी दिल्ली/पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यरकीओर से दियेगये विवादित बयान पर सियासी घमासान जारी है.इनसबके बीच मणिशंकर अय्यर ने अपने बयान पर सफाई देते हुए माफी मांग लीहै. बावजूद इसके सियासी हंगामा जारी है. इस संबंध में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी मणिशंकर अय्यर पर टिप्पणी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2017 8:27 PM

नयी दिल्ली/पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यरकीओर से दियेगये विवादित बयान पर सियासी घमासान जारी है.इनसबके बीच मणिशंकर अय्यर ने अपने बयान पर सफाई देते हुए माफी मांग लीहै. बावजूद इसके सियासी हंगामा जारी है. इस संबंध में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी मणिशंकर अय्यर पर टिप्पणी की है. लालू यादव ने पीएममोदी का साथ देते हुए कहा कि कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर मेंटली फि‍ट नहीं हैं.

लालू यादव से पीएम मोदी पर मणि‍शंकर अय्यर के बयान पर प्रति‍क्रि‍या मांगी गयी थी. जिसके जवाब में उन्होंने यह बातें कहीं. मालूम हो कि कांग्रेस नेता के दिये गये नीच आदमी वाले बयान के तुरंत बाद राजनीति‍क बयानबाजी का दौर शुरू हो गया. मणि‍शंकर अय्यर ने गुजरात वि‍धानसभा चुनाव से ठीक पहले पीएम मोदी के खिलाफ यह बयान दिया है. पूरे मामले पर पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अय्यर पर पलटवार किया फिर भाजपा हमलावर रुख के साथ सामने आयी. इस सबके बीच कांग्रेस की ओर से भी डैमेज कंट्रोल की कोशिश हुई. राहुल गांधी ने ट्वीट करके मणिशंकर अय्यर को अपने बयान के लिए माफी मांगने के लिए कहा. मणिशंकर अय्यर ने भी अपने बयान पर सफाई देते हुए माफी मांग ली.

इससे पहले लालू यादव ने खुद ट्वीट कर इशारों में पीएम मोदी पर नि‍शाना साधा था. उन्होंने लि‍खा था, इस देश में राजनीति‍क मर्यादा, भाषा और व्‍याकरण को केवल एक व्‍यक्‍ति‍ ने तार-तार और तहस-नहस कि‍या है. दरअसल, लालू से पूछा गया था कि‍ क्‍या वह राजनीति‍ में इस तरह की बयानों को उचि‍त मानते हैं. इस पर उन्‍होंने कांग्रेसी नेता को मेंटली फि‍ट ही नहीं माना. मालूम हो कि‍ कांग्रेस पार्टी पहले ही मणि‍शंकर के बयान को खारि‍ज कर चुकी है.

यह कोई पहला मौका नहीं है जब मणि‍शंकर अय्यर ने इस तरह का बयान दि‍या है. वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान भी उन्‍होंने ‘चाय वाला’ का बयान दि‍या था. इस पर भी खूब हंगामा मचा था. चुनाव प्रचार अभि‍यान के दौरान भाजपा ने इसे खूब भुनाया भी था.