NSG जवानों ने छोड़ी लालू प्रसाद की सुरक्षा, लालू ने PM मोदी पर साधा निशाना, कहा- लालू डरनेवाला इनसान नहीं

पटना : केंद्र सरकार द्वारा राजद प्रमुख लालू प्रसाद की जेड प्लस सुरक्षा हटाये जाने के बाद मंगलवार को उनकी सुरक्षा से एनएसजी के जवान वापस हो गये. जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा आदेश मिलने पर लालू प्रसाद की सुरक्षा में लगे एनएसजी के जवान उनकी सुरक्षा से हट गये. जवानों की वापसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2017 12:26 PM

पटना : केंद्र सरकार द्वारा राजद प्रमुख लालू प्रसाद की जेड प्लस सुरक्षा हटाये जाने के बाद मंगलवार को उनकी सुरक्षा से एनएसजी के जवान वापस हो गये. जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा आदेश मिलने पर लालू प्रसाद की सुरक्षा में लगे एनएसजी के जवान उनकी सुरक्षा से हट गये. जवानों की वापसी के बाद एनएसजी के कमांडेंट ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद से मुलाकात की. साथ ही एनएसजी सुरक्षा हटाये जाने की सूचना पुलिस मुख्यालय को भी दे दी.

एनएसजी सुरक्षा वापस लिये जाने के बाद राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पर निशाने साधा. उन्होंने कहा कि ‘लालू डरनेवाला इनसान नहीं है. किसी दूसरे को डराओ, जैसे नीतीश को डराया. बिहार की 11 करोड़ की जनता और बच्चा-बच्चा मेरा रक्षक है.’ मालूम हो कि केंद्र सरकार ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद, जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी समेत आठ नेताओं की सुरक्षा में कटौती की है. पूर्व सीएम जीतन राम मांझी से जेड प्लस का सुरक्षा घेरा हटा दिया गया है.