बिहार : ‘जनता को बरगलाना लालू का है बड़ा गुण’

पटना : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि सत्ता से जाने से हताश लालू प्रसाद अपनी राजनीति बचाने के लिए इस तरह के बयानों से अपने समर्थकों का मनोबल बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं. लोगों को बरगलाना व उन्माद फैलाना यह लालू प्रसाद का दो बड़े गुण हैं. वे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2017 5:00 AM
पटना : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि सत्ता से जाने से हताश लालू प्रसाद अपनी राजनीति बचाने के लिए इस तरह के बयानों से अपने समर्थकों का मनोबल बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं. लोगों को बरगलाना व उन्माद फैलाना यह लालू प्रसाद का दो बड़े गुण हैं. वे कभी बिहार के एक बड़े नेता के तौर पर उभरे थे. 15 वर्षों तक राज किया
हालांकि 15 वर्षों में सिर्फ इनका परिवार आगे बढ़ा. बिहार 50 साल पीछे चला गया. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि लालू प्रसाद कभी भी विकास की बात नहीं करते. युवाओं को कैसे बेहतर शिक्षा मिले उनके गुणों का विकास हो इस पर कभी चर्चा नहीं करते.
कैसे राज्य में नौकरियों का सृजन हो, कैसे रोजगार बढ़े इसके लिए कोई कार्ययोजना नहीं बताते हैं. आरक्षण की माला जप कर समाज के वंचित तबकों की भावना को भडकाने की फिराक में हमेशा लगे रहते हैं.