गुजरात में शरद गुट व कांग्रेस में टकराव

नयी दिल्ली : गुजरात विधानसभा चुनाव में टिकटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस और जदयू के बागी शरद यादव गुट में आम राय कायम नहीं हो पा रही है. शरद गुट ने कांग्रेस आलाकमान से गुजरात में आदिवासी बहुल सात सीटों की मांग की है, जबकि कांग्रेस उन्हें सिर्फ एक सीट देने के लिए तैयार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2017 6:42 AM
नयी दिल्ली : गुजरात विधानसभा चुनाव में टिकटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस और जदयू के बागी शरद यादव गुट में आम राय कायम नहीं हो पा रही है. शरद गुट ने कांग्रेस आलाकमान से गुजरात में आदिवासी बहुल सात सीटों की मांग की है, जबकि कांग्रेस उन्हें सिर्फ एक सीट देने के लिए तैयार है.
पार्टी सूत्रों के मुताबिक शरद गुट द्वारा जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष बनाये गये छोटूभाई बसावा की सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के साथ दो दौर की बातचीत बेनतीजा रही. समझा जाता है कि न तो बसावा सात से कम सीटें लेने पर तैयार हैं और न ही पटेल एक से ज्यादा सीट देने को राजी हैं.
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस ने सिर्फ बसावा के लिए एक सीट देने पर सहमति जतायी है, जबकि बसावा अपने बेटे महेश भाई बसावा सहित पांच अन्य सीटों की मांग पर अड़े हुए हैं.