रेलवे टेंडर घोटाला : ईडी ने तेजस्वी यादव को फिर भेजा समन, 13 को उपस्थित होने को कहा

नयी दिल्ली : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी यादव को रेलवे के होटलों के आवंटन के मामले में धनशोधन की जांच के सिलसिले में एक बार फिर समन भेज कर 13 नवंबर को उपस्थित होने को कहा है. मालूम हो कि प्रवर्तन निदेशालय ने 31 अक्तूबर को दिल्ली में उपस्थित होने के लिए […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 3, 2017 10:56 AM

नयी दिल्ली : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी यादव को रेलवे के होटलों के आवंटन के मामले में धनशोधन की जांच के सिलसिले में एक बार फिर समन भेज कर 13 नवंबर को उपस्थित होने को कहा है. मालूम हो कि प्रवर्तन निदेशालय ने 31 अक्तूबर को दिल्ली में उपस्थित होने के लिए समन भेजा था. लेकिन, पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पेश नहीं हुए थे.

मालूम हो कि रेलवे टेंडर घोटाला मामले में ईडी नौ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ पहले भी कर चुकी है. उसके बाद से उन्होंने चार बार समन की तामील नहीं की है. तेजस्वी की मां और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी ईडी के पांच बार के समन पर एजेंसी के सामने पेश नहीं हुई हैं. एजेंसी ने कुछ समय पहले ही धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत लालू प्रसाद, उनके परिवार के सदस्यों और अन्य लोगों पर मामला दर्ज किया था.

Next Article

Exit mobile version