आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के खिलाफ मानहानि का मुकदमा

पटना : बिहार के भागलपुर निवासी उदयकांत मिश्र ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ अपने निकट संबंधों को लेकर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की टिप्पणी पर एतराज जताते हुए यहां की एक अदालत में उनके खिलाफ मानहानि का एक मुकदमा दायर कराया है.... पूर्व शिक्षाविद और वर्तमान में आपदा प्रबंधन प्राधिकार के सदस्य उदयकांत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2017 7:14 PM

पटना : बिहार के भागलपुर निवासी उदयकांत मिश्र ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ अपने निकट संबंधों को लेकर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की टिप्पणी पर एतराज जताते हुए यहां की एक अदालत में उनके खिलाफ मानहानि का एक मुकदमा दायर कराया है.

पूर्व शिक्षाविद और वर्तमान में आपदा प्रबंधन प्राधिकार के सदस्य उदयकांत मिश्र ने पटना व्यवहार न्यायालय के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ओमप्रकाश के समक्ष आरोप लगाया है कि लालू ने पिछले महीने भागलपुर में एक रैली के दौरान यह प्रश्न उठाया था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब भी वहां जाते हैं तो सर्किट हाउस में न ठहर कर उनके (मिश्र) घर ही क्यों ठहरते हैं.

उन्होंने कहा कि वह नीतीश जी को कई दशकों से जानते हैं और ऐसी टिप्पणी करके उनको बदनाम किया गया है और उनका नाम करोड़ों रुपये के सृजन घोटाला में घसीटने की कोशिश की गयी है. अदालत द्वारा मिश्र के परिवाद पत्र पर कल सुनवाई किए जाने की संभावना है.