बिहार : दहेज लिये बिना शादी करने वाले जोड़े ने सीएम नीतीश से की मुलाकात

पटना : बिहार में भोजपुर जिले के सिकरहटा गांव निवासी और बिना दहेज शादी करने वाले पूजा एवं चतुर्भुजी ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया. मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार नीतीश कुमार ने बिना दहेज लिये शादी करने वाले वर-वधु के फैसले की प्रशंसा करते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2017 10:07 PM

पटना : बिहार में भोजपुर जिले के सिकरहटा गांव निवासी और बिना दहेज शादी करने वाले पूजा एवं चतुर्भुजी ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया. मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार नीतीश कुमार ने बिना दहेज लिये शादी करने वाले वर-वधु के फैसले की प्रशंसा करते हुए उन्हें अपना आशीर्वाद दिया.

मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार के आह्वान और दहेज-प्रथा के खिलाफ छेड़े गये अभियान से प्रेरित होकर बिना दहेज के शादी करने वाले इस नवविवाहित जोड़ेप्रकाश साह औरपूजाकुमारी को इस पुनित कार्य के लिये मुख्यमंत्री की तरफ से प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा. इस अवसर पर जद (यू) के तरारी प्रखंड अध्यक्ष अरण प्रताप सिंह, सिकरहटा की मुखिया उर्मिला देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गत दो अक्तूबर को गांधी जयंती के अवसर पर प्रदेश में दहेज प्रथा एवं बाल विवाह के खिलाफ राज्यव्यापी अभियान की शुरुआत की थी.

ये भी पढ़ें…VIDEO : अमेरिकी महिला ने गाया छठ का गीत… आप भी सुनें