तेजस्वी ने ट्वीट कर अमित शाह को दी जन्मदिन की बधाई, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे एवं बिहार के पूर्वडिप्टी सीएम तेजस्वी यादव नेट्वीट कर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कोआज जन्मदिन की बधाइयांदी.तेजस्वी यादवकायह ट्वीट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. दरअसल,अमितशाह को तेजस्वीयादवका बधाई कम, तंज ज्यादा था. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2017 6:12 PM

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे एवं बिहार के पूर्वडिप्टी सीएम तेजस्वी यादव नेट्वीट कर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कोआज जन्मदिन की बधाइयांदी.तेजस्वी यादवकायह ट्वीट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. दरअसल,अमितशाह को तेजस्वीयादवका बधाई कम, तंज ज्यादा था. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव केइस ट्वीट पर यूजर्स कई तरह की टिप्पणी कर रहे हैं. इनमें से ज्यादातर लोग चारा घोटाला को लेकर लालू यादव पर भी निशाना साधते दिख रहे है. वहीं कुछ लोगों ने तेजस्वी के शिक्षा को लेकर भी उनपर हमला किया है.

तेजस्वी ने ट्वीट किया, अमित शाह जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. ईश्वर उन्हें अच्छी सेहत, सफलता दे और उनकी दौलत 256000000 गुना बढ़ जाएं.’ तेजस्वी के इस ट्वीट परकई यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएंदीहै. देखियें…

गौरतलब है कि कुछ वक्त पहले अमित शाह पर आय से अधिक संपत्ति के आरोप लगे थे और अब उनके बेटे जय शाह पर भी ऐसे ही आरोप लगे हैं.भाजपा अध्यक्ष अमित शाह रविवार को 53 साल के हो गयेहै. इस अवसर पर उन्होंने लगभग सभी वैरिफाइड अकाउंट्स से मिली शुभकामनाओं के जवाब में धन्यवाद कहा, लेकिन तेजस्वी का यह ट्वीट वह नजरअंदाज कर गये.

ये भी पढ़ें… तेजस्वी के ट्वीट के बाद लालू ने किया ये ट्वीट, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल