लालू प्रसाद श्री बाबू की जयंती पर कांग्रेस के कार्यक्रम में होंगे मुख्य अतिथि

पटनाः बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह की जयंती पर कांग्रेस के एक कार्यक्रम में राजद प्रमुख लालू प्रसाद शनिवार को मुख्य अतिथि होंगे. इसने जदयू के अलग होने के बाद महागठबंधन के सहयोगी दलों के भावी राजनैतिक कदम को स्पष्ट कर दिया है. श्रीकृष्ण सिंह को श्री बाबू के नाम से भी जाना जाता […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 20, 2017 11:06 PM

पटनाः बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह की जयंती पर कांग्रेस के एक कार्यक्रम में राजद प्रमुख लालू प्रसाद शनिवार को मुख्य अतिथि होंगे. इसने जदयू के अलग होने के बाद महागठबंधन के सहयोगी दलों के भावी राजनैतिक कदम को स्पष्ट कर दिया है. श्रीकृष्ण सिंह को श्री बाबू के नाम से भी जाना जाता था. वह 1946 से 1961 तक बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री रहे. श्री बाबू की शनिवार को मनायी जाने वाली जयंती में कांग्रेस और राजद मिलकर अपनी ताकत दिखायेंगे. यह बिहार में इस साल जुलाई में नीतीश कुमार नीत जदयू के महागठबंधन से अलग होने और राजग के साथ गठबंधन करने के बाद कांग्रेस की भविष्य की योजना को स्पष्ट करता है.

इसे भी पढ़ेंः आखिर लालू प्रसाद यादव ने क्यों किया एलायंस पार्टनर मुबारक वाला ट्वीट?

बिहार कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष कौकब कादरी ने शुक्रवार को कहा कि सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर में शनिवार को यहां श्रीकृष्ण सिंह की मनायी जाने वाली जयंती में राजद अध्यक्ष मुख्य अतिथि हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमारा लालूजी के साथ स्वाभाविक गठबंधन है. वह धर्मनिरपेक्ष ताकतों के बड़े नेता हैं.

राजद छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश सिंह को शनिवार के कार्यक्रम की अध्यक्षता करनी है. वह बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष पद की दौड़ में सबसे आगे हैं. सिंह ने कहा कि वह 2000 से ही श्री बाबू की जयंती हर वर्ष आयोजित करते रहे हैं. वह उस वक्त राबड़ी देवी सरकार में मंत्री थे. उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों में अन्य दलों के नेताओं को भी आमंत्रित किया जाता रहा है.

राजद के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि पार्टी कार्यालय में शनिवार को श्री बाबू की जयंती पर कोई कार्यक्रम नहीं है और पार्टी के सभी कार्यकर्ता उस कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां लालू प्रसाद मुख्य अतिथि होंगे.

Next Article

Exit mobile version