पटना में मेट्रो के लिए अभी और करना होगा इंतजार…यहां अटक रहा है पेच

पटना : पटना मेट्रो रेल के लिए नगर विकास व आवास विभाग को अभी और इंतजार करना होगा. केंद्र सरकार द्वारा नयी मेट्रो नीति तैयार की गयी है. इसका गजट प्रकाशन नहीं हुआ है. राज्य सरकार की ओर दिसंबर 2016 में पुराने पैटर्न पर पटना मेट्रो प्रोजेक्ट को स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार के पास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2017 8:03 AM
पटना : पटना मेट्रो रेल के लिए नगर विकास व आवास विभाग को अभी और इंतजार करना होगा. केंद्र सरकार द्वारा नयी मेट्रो नीति तैयार की गयी है. इसका गजट प्रकाशन नहीं हुआ है. राज्य सरकार की ओर दिसंबर 2016 में पुराने पैटर्न पर पटना मेट्रो प्रोजेक्ट को स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार के पास भेजा गया था.
इस प्रोजेक्ट को स्वीकृति मिले, इसके पहले केंद्र सरकार ने पूरे देश में मेट्रो प्रोजेक्ट की स्वीकृति के लिए नयी मेट्रो नीति की घोषणा कर दी है. नयी मेट्रो नीति को केंद्रीय कैबिनेट ने स्वीकृति दे दी है. अभी इसकी अधिसूचना जारी नहीं की गयी है. इधर नगर विकास व आवास विभाग के पदाधिकारियों का कहना है कि नयी मेट्रो नीति के आने के बाद उसके अध्ययन के आधार पर पुराने प्रोजेक्ट में संशोधन किया जायेगा.