बिहार में बाढ़ के बाद तीखी धूप व ऊमस से लोग परेशान, हल्की बारिश से मिली राहत

पटना : पिछले 24 घंटे में माॅनसून बिहार में सक्रिय नहीं रहा है, जिसके कारण मंगलवार की सुबह से ही लोग तीखी धूप व ऊमस भरी गर्मी से परेशान रहे. लेकिन, दोपहर तीन बजे लगभग पटना के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई. जिसके बाद से लोगों को गर्मी से राहत मिली. राजधानी में 1.0 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2017 7:47 AM
पटना : पिछले 24 घंटे में माॅनसून बिहार में सक्रिय नहीं रहा है, जिसके कारण मंगलवार की सुबह से ही लोग तीखी धूप व ऊमस भरी गर्मी से परेशान रहे. लेकिन, दोपहर तीन बजे लगभग पटना के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई.
जिसके बाद से लोगों को गर्मी से राहत मिली. राजधानी में 1.0 एमएम बारिश रिकाॅर्ड की गयी. मंगलवार को पटना का अधिकतम पारा 34.4 डिग्री, गया 33.8 डिग्री, भागलपुर 34.5 डिग्री, पूर्णिया 34.7 डिग्री रहा.
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक माॅनसून टर्फ लाइन मंगलवार को साउथ वेस्ट एमपी से विशाखापट्टनम होते हुए वेस्ट सेंट्रल बे ऑफ बंगाल में जा रहा है. इस कारण बुधवार को भी बिहार में तेज बारिश की संभावना कम है, लेकिन गुरुवार के बाद से दोबारा बिहार में माॅनसून सक्रिय हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक टर्फ लाइन उठेगा और 31 सितंबर के बाद मौसम कूल रहेगा.