# VIDEO VIRAL : सऊदी अरब में मजदूर बना बंधक, वतन लौटने की लगा रहा गुहार

पूर्णिया : सोशल मीडिया में एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. इसमें लगभग 30 वर्षीय एक युवक अपनी दुखभरी कहानी बयां कर रहा है. उक्त युवक अपना नाम लंकेश कुमार मंडल और पूर्णिया का निवासी बता रहा है. वह कह रहा है कि वह नौ महीने पहले ठेला चलाने के लिए सऊदी अरब […]

पूर्णिया : सोशल मीडिया में एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. इसमें लगभग 30 वर्षीय एक युवक अपनी दुखभरी कहानी बयां कर रहा है. उक्त युवक अपना नाम लंकेश कुमार मंडल और पूर्णिया का निवासी बता रहा है. वह कह रहा है कि वह नौ महीने पहले ठेला चलाने के लिए सऊदी अरब के रियाद शहर आया था.

अब वह अपने मालिक अकुल्ला खतीक द्वारा बंधक बना लिया गया है. वह बताता है कि अब तक वह अपने घर 37 हजार रुपये भी भेज चुका है, लेकिन अब उसे पगार नहीं दी जा रही है. साथ ही घर भी नहीं जाने दिया जा रहा है. वह अपने मालिक का मोबाइल नंबर 0505412505 बताता है.

वह गुहार लगा रहा है कि इस वीडियो को सुषमा स्वराज और नरेंद्र मोदी तक पहुंचाया जाये, क्योंकि वह अब अपने वतन, अपने घर लौटना चाहता हैं. लंकेश कह रहा है, ‘मैं बहुत दुखी हूं, मैं यहां मर जाऊंगा, मैं अब घर जाना चाहता हूं, बहुत पैसा कमा लिया’. बहरहाल यह वीडियो कितना सच है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >