कार्यालय के बैंक खातों के स्टेटमेंट का रोकड़ बही से मिलान करें सभी अधिकारी, गड़बड़ी मिलने पर दोषियों पर करें कार्रवाई : सुशील मोदी

पटना : सूबे के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन करराज्य के सभी प्रधान सचिव, सचिव, विभागाध्यक्ष, प्रमंडलीय आयुक्त व जिलाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे अपने कार्यालय में संधारित सभी बैंक खातों का अद्यतन बैंक स्टेटमेंट प्राप्त कर रोकड़ बही से उसका मिलान करा लें और किसी प्रकार की […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 12, 2017 6:37 PM

पटना : सूबे के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन करराज्य के सभी प्रधान सचिव, सचिव, विभागाध्यक्ष, प्रमंडलीय आयुक्त व जिलाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे अपने कार्यालय में संधारित सभी बैंक खातों का अद्यतन बैंक स्टेटमेंट प्राप्त कर रोकड़ बही से उसका मिलान करा लें और किसी प्रकार की गड़बड़ी पाये जाने पर दोषी व्यक्तियों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करें.

सभी जिला पदाधिकारी को अविलंब ऐसी जांच करा कर प्रमाणपत्र देना है तथा भविष्य में बैंक खातों में संधारित सरकारी राशि की शुद्धता की जांच नियमित रूप से प्रत्येक माह करा कर वित्त विभाग को सूचित करना है.अभी तक प्रारंभिक जांच में 302.70 करोड़ की राशि के गबन के आधार पर तीन प्राथमिकी दर्ज की गयी है.जांच के क्रम में यह बात सामने आयी है कि बैंक अधिकारियों, सृजन एवं सरकारी अधिकारियों की मिली भगत से जाली हस्ताक्षर, जाली बैंक स्टेटमेंट के आधार पर अवैध रूप से रुपये की निकासी की जा रही थी.

Next Article

Exit mobile version